सतनाम श्री वाहे गुरु तू रब दाता...गुरु वाणी
सुनील कुमार मालीघाट, जिला-मुजफ्फरपुर (बिहार) से एक सिख गुरु वाणी गीत सुना रहे हैं:
सतनाम श्री वाहे गुरु तू रब दाता-
दान मत पूरा हम थारे तिहारी जियो-
मै क्या मांगू कुछ न रहा हर दीजे न प्यारी जीयो-
कट-कट रव दे वन वारि जल थल मै उत्ते वर दे-
मरत पयाल आकाश दिखायो गुरु सद्गुरु के पाही जीयो-
गम होनी कैसी होनी कटपित देखि पुरानी जीयो...
Posted on: Jun 20, 2018. Tags: SONG SUNIL KUMAR VICTIMS REGISTER
हमारे गांव का हैण्डपम्प खराब है, शिकायत करने पर कोई सुनते नहीं हैं, कृपया मदद करें...
सूलीपारा, पंचायत-गुडरी, विकासखंड-अंतागढ़, जिला-उतर बस्तर कांकेर (छत्तीसगढ़) से सुनील कुमार नायक, बुधियारिन दुग्गा बता रहें है कि उनके गांव में पानी का बहुत समस्या है, हैण्डपम्प खराब हो गया हैं,1 किलोमीटर दूर नदी में झरिया खनन करके पानी पी रहे है और उस पानी को पीने से लोग बीमार हो रहे है उसके लिए उन्होंने ग्राम पंचायत में आवेदन दिए थे | लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहें है| इसलिए सीजीनेट के श्रोताओं से मदद की अपील कर रहे हैं कि इन नम्बरों में अधिकारियों से बात करके हैण्डपम्प सुधरवाने में मदद करें: C.E.O.@9953926884. अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क@7669615700.
Posted on: Jun 18, 2018. Tags: SONG SUNIL KUMAR NAYAK BUDHIYARIN DUGGA VICTIMS REGISTER
आँखों से नजर का रिश्ता अजीब होता है...गीत
सुनील कुमार मालीघाट, जिला-मुजफ्फरपुर (बिहार) से एक गीत सुना रहे है:
आँखों से नजर का रिश्ता अजीब होता है-
सांसों का जिगर से रिश्ता अजीब होता है-
ले जाये कहाँ ये पता नही मदन हमको-
रोटी का बसर से रिश्ता अजीब होता है-
आँखों से नजर का रिश्ता अजीब होता है...
Posted on: Jun 16, 2018. Tags: SONG SUNIL KUMAR VICTIMS REGISTER
शामो खेले गइलो रे दइया चकवा भइया के दुआर...बिहार से सामा चकवा गीत
मुजफ्फरपुर, बिहार से कुछ महिलाएं स्थानीय भाषा में एक गीत प्रस्तुत कर रही हैं. गीत ‘सामा चकवा’ से सम्बंधित है. यह भाई बहन के आपसी स्नेह पर आधारित खेल है:
शामो खेले गइलो रे दइया चकवा भइया के दुआर-
शाम मोहे आएल दइया चकउआ ले गइला चोर-
छोड़वा से छोड़वा हो भइया बहनोइया बड़ा चोर...
Posted on: Jun 15, 2018. Tags: SONG SUNIL KUMAR VICTIMS REGISTER
नया-नया एक अधिनियम अब लाई है सरकार...शिक्षा के अधिकार पर गीत
मुजफ्फरपुर, बिहार से सुनील कुमार शिक्षा के अधिकार से सम्बंधित एक गीत प्रस्तुत कर रहे हैं:
नया-नया एक अधिनियम अब लाई है सरकार-
छः से चौदह बच्चों का अब शिक्षा का अधिकार-
हां-हां पढेगा इंडिया, आगे बढ़ेगा इंडिया-
मुफ्त पढ़ाई, मुफ्त लिखाई, मुफ्त में बंटता ज्ञान-
मुफ्त किताबें, मुफ्त में भोजन, मुफ्त में है परिधान-
कि अब ना देर लगाओ, जल्दी नाम लिखाओ-
छोटी बच्ची की शादी है बात जान लो भाई-
इनको भी विद्यालय भेजो करेगी खूब पढ़ाई-
घर का नाम रखेगी, देश की शान बढ़ेगी-
इससे आगे का अब तुम सुन लो मुझसे किस्सा-
बच्चों के माँ-बाप का इसमें तीन-चौथाई हिस्सा-
कि आज ये नर औ नारी सबकी भागीदारी...