वृद्धा पेंशन नही मिलने की आवेदन लिखित में दिया है, जिसकी कोई निराकरण नही, कृपया मदद करे...
ग्राम पकलूपारा, ग्राम पंचायत-कोड़ेनार 3 ब्लाक-बस्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से जागेश्वर परस्ते और उनकें साथ ग्रामीण बुजुर्ग महिला दसरी बाई/ पति मंगरू राम बता रही है वृध्दा पेंशन की समस्या इस समस्या को सचिव सरपंच को बताया गया है और साथ में लिखित आवेदन भी दिया गया है परन्तु उनके द्वारा इस विषय पर कोई समाधान नही निकाले इसलिए सीजीनेट सुनने वाले साथीयों को निवेदन कर रहें है दिए गये अधिकारीयों के फ़ोन नंबर पर बात कर वृद्धा पेंशन दिलाने में मदद करे.सचिव@9407642538. CE@9406016762. संपर्क@8103471003.
Posted on: Aug 10, 2020. Tags: PENSION SONG VICTIMS REGISTER
एक साल हो गया नेत्रहीन पेंशन नही मिला, अधिकारी कोई सुनवाई कर रहें है, कृपया मदद करें...
ग्राम पंचायत-बोर्सरा, पोस्ट-बोर्सरा, जिला-जांजगीर (छत्तीसगढ़) वार्ड क्रमांक 11 रविन्द्र कुमार साहू नेत्रहीन 100% बता रहा है, पेंशन से जुडी समस्या पिछले एक साल से नेत्रहीन पेशन नही मिल रहा है इस विषय में सचिव सरपंच से बात करने पर बोलते है बैंक खाते में डाल दिया गया है किन्तु खाता में 49 रूपये से अधिक नही दिखाता है, इसलिए सभी सीजीनेट सुनने वाले साथियों से अनुरोध कर रहें है दिए गये फ़ोन नंबर अधिकारीयों सबात कर नेत्रहीन पेशन दिलामे मदद करें. सचिव@ 9344002687. सरपंच@9755725144. सम्पर्क@8435970620.
Posted on: Aug 10, 2020. Tags: PENSION SONG VICTIMS REGISTER
दिव्यांग पेंशन एक साल से नहीं मिल रहा है, आवेदन पर सुनवाई नहीं हो रही है...
ग्राम-बैगा चक, पंचायत-लदवानी, जनपद-समनापुर, जिला-डिंडोरी (मध्यप्रदेश) से अमर सिंह बता रहे हैं, सुमंत्री जो 18 वर्ष की हैं दिव्यांग है, खा नहीं पाती है चल नहीं पाती है, उन्हें पेंशन मिलता था लेकिन एक साल से पेंशन बंद कर दिया गया है, इस संबंध में उन्होंने शिकायत किया है लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं कि दिये नंबरों पर बात कर दिव्यांग पेंशन दिलाने में मदद करें: सरपंच@7746945386, सचिव@9165390810, सहायक सचिव@8458863814, रोजगार सहायक@8458863814, CEO@7089659087. संपर्क नंबर@9977356152. ( 172974) (AR)
Posted on: Aug 09, 2020. Tags: PENSION SONG VICTIMS REGISTER
मेरे पति को गुजरे 8 महीने हो गए है विधवा पेंशन नहीं मिल रही है, सरपंच सचिव ध्यान नहीं देते...
ग्राम-लहंगिया, पंचायत-सोहागी, जिला-रीवा मध्यप्रदेश से रामकैलाश कोल के साथ मुन्नी देवी है जो बता रही है कि उनके पति को गुजरे 8 माह हो गया है लेकिन उनको विधवा पेंशन नहीं मिल रहा है | उसके लिए उन्होंने दो तीन बार रोजागर सहायक के पास आवेदन दे चुकी है और सरपंच को बोलने पर फॉर्म जमा किये है बोलते है और यही आश्वासन देते है | लेकिन अभी तक उनको विधवा पेंशन नहीं मिल रहा है | सरपंच गीता देवी@9981636353, सचिव मनपूरण शुक्ला@9589363072, रोजगार सहायक अनुपम दुबे@8962309882, जिला CEO@ कार्यालय नम्बर@07662250209, रीवा कलेक्टर ऑफिस नम्बर@07662241635. संपर्क नम्बर@8962712325.
Posted on: Aug 07, 2020. Tags: PENSION SONG VICTIMS REGISTER
मेरे पति को गुजरे 4 साल हो गए, लेकिन विधवा पेंशन नहीं मिल रहा है, सरपंच ध्यान नहीं देते...
राउत पारा, पंचायत-कटेनार, ब्लाक-दरभा, जिला-बस्तर छत्तीसगढ़ से कीर्ति साहू के साथ सुनीता यादव जो बता रही है कि उनके पास घर भी नहीं है और उनके पति को गुजरे 4 साल हो गए है लेकिन उनको अभी तक विधवा पेंशन नहीं मिल रहा है | वो बन्नी मजदूरी करके अपना जीवन यापन करती है और चावल भी खरीदकर खाती है | पेंशन के लिए सरपंच सचिव के पास शिकायत की तो आधार कार्ड भी जमा करवाए है और मिलेगा बोलते है लेकिन अभी तक नहीं मिल रहा है | इसलिए साथी सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि सम्बंधित अधिकारियो से बात करके पेंशन दिलवाने में मदद करें : संपर्क नम्बर@7067830556, सरपंच9399311762, सचिव@8839499508. (172691)