मेरे पति को गुजरे 4 साल हो गए, लेकिन विधवा पेंशन नहीं मिल रहा है, सरपंच ध्यान नहीं देते...

राउत पारा, पंचायत-कटेनार, ब्लाक-दरभा, जिला-बस्तर छत्तीसगढ़ से कीर्ति साहू के साथ सुनीता यादव जो बता रही है कि उनके पास घर भी नहीं है और उनके पति को गुजरे 4 साल हो गए है लेकिन उनको अभी तक विधवा पेंशन नहीं मिल रहा है | वो बन्नी मजदूरी करके अपना जीवन यापन करती है और चावल भी खरीदकर खाती है | पेंशन के लिए सरपंच सचिव के पास शिकायत की तो आधार कार्ड भी जमा करवाए है और मिलेगा बोलते है लेकिन अभी तक नहीं मिल रहा है | इसलिए साथी सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि सम्बंधित अधिकारियो से बात करके पेंशन दिलवाने में मदद करें : संपर्क नम्बर@7067830556, सरपंच9399311762, सचिव@8839499508. (172691)

Posted on: Aug 05, 2020. Tags: PENSION SONG VICTIMS REGISTER

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download