विकलांग पेंशन नहीं मिल रहा है, पेंशन दिलाने में मदद करें...
ग्राम-रवनी, तहसील-बगीचा, जिला-जशपुर (छत्तीसगढ़) से धनंजय राम बता रहे हैं कि वे दिव्यांग है, उन्हें विकलांग पेंशन नहीं मिल रहा है, जिसके कारण उन्हें जीवन यापन में दिक्कत हो रही है इसलिये वे सीजीनेट श्रोताओं से अपील कर रहे हैं कि दिये नंबरों पर बात कर समस्या का निराकरण कराने में मदद करें: संपर्क नंबर@7879264628. सचिव@9098222194, उपसरपंच@6000682800, विधायक@9340781918. (174595) (AR)
Posted on: Sep 07, 2020. Tags: PENSION PROBLEM SONG VICTIMS REGISTER
5 साल से वृद्धावस्था पेंशन के लिये आवेदन कर रहे हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है...
ग्राम-पातिम, पंचायत-घूमन, जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से दिनेश पाल गाँव के बुजुर्ग की समस्या से अवगत करा रहे हैं, गाँव के निवासी मिठाईलाल पाल जिनकी उम्र 60 वर्ष से ऊपर हो चुकी है उन्हें वृद्धावस्था पेंशन नहीं मिल रहा है, 5 साल से आवेदन कर रहे हैं लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है इसलिये वे परेशान होकर सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं कि दिये नंबरों पर बात कर वृद्धावस्था पेंशन दिलाने में मदद करें: संपर्क नंबर@8827372393. सेकेट्री@9685230916, सरपंच@9977278060. (AR)
Posted on: Sep 06, 2020. Tags: OLD AGE PENSION SONG VICTIMS REGISTER
मुझे आज तक वृद्धावस्था पेशन नहीं मिल रही है, बोलने पर सूचि में नाम नहीं बोलकर गुमराह कर रहे है...
ग्राम पंचायत-अलनार, ब्लाक-लोहंडीगुडा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से सुखदाई उनके साथ हैं ग्राम पंचायत-अलनार के आश्रित मोहल्ला (धुर्वापारा) के ग्रामीण वृध्द महिला बुधनी बाई बता रहीं हैं कि उनको अभी तक वृद्धावस्था पेंशन नहीं मिल रही है वृध्दा पेंशन नही मिलने की समस्या को ग्राम पंचायत सचिव सरपंच को बोले लेकिन उनके द्वारा बोला जाता हैं आपका नाम नही आया हैं इसलिए नही मिल रहा हैं, उनका कहना हैं कि मैं वृद्ध हूँ मैं काम नहीं कर पा रही हूँ इसलिए मुझे वृध्दा पेंशन मिलना चाहिए| इसलिए सीजीनेट सुननें वाले साथियों से अनुरोध कर रहें हैं कि दिए गये अधिकारीयों के फ़ोन नंबर बात करके वृद्धा पेंशन सूचि में नाम जोड़कर वृध्दा पेंशन जारी कराने में मदद करें : 8458956694, CEO@88892551366, सरपंच@8815193392, सचिव@7999126173 (175041) RK
Posted on: Sep 06, 2020. Tags: OLD AGE PENSION SONG VICTIMS REGISTER
वृद्धा पेंशन नही मिल रहा है, शिकायत करने पर भी कोई सुनवाई नही, कृपया मदद करें...
ग्राम पंचायत-गढ़िया(परियागुडा) ब्लाक-लोहंडीगुडा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से संतकुमार धुर्वे उनके साथ है ग्रामीण बुजुर्ग महिला सुमारी नाग/ पति-बंगालु नाग बता रहे है वृद्धा पेंशन नही मिलने की समस्या वृद्धा पेंशन पिछलें तीन साल से नही मिल रहा है, वृद्धा पेंशन नही मिलने की शिकायत ग्राम पंचायत सचिव सरपंच को बोली लेकिन उनके द्वारा कोई कार्यवाही नही किये इसलिए सीजीनेट सुननें वाले साथियों से अनुरोध कर रहें है दिए गये फोन नंबर पर बात करके वृद्धा पेंशन दिलाने में मदद करें. कलेक्टर@8458956694, CEO@8889251366, सरपंच@9407792620, सचिव@7587281152 (174642) RK
Posted on: Sep 03, 2020. Tags: OLD AGE PENSION SONG VICTIMS REGISTER
मुझे विकलांग पेंशन नहीं मिल रहा है, शिकायत करने के बाद भी अधिकारी ध्यान नहीं देते है...
ग्राम-धोबे, पंचायत-पैनिकला, प्रखंड-हंटरगंज, जिला-चतरा (झारखंड) से राजेश कुमार साथ में मनोज भारती जो पिछलें 35-36 सालों से विकलांग है जिसकों विकलांग पेंशन अभी तक नहीं नहीं मिल रहा उसके लिए उन्होंने जिला चतरा में आवेदन भी दिए है लेकिन अभी तक उनका पेंशन प्रमाण पत्र बना है न ही पेंशन मिल रही है | इसलिए साथी सीजीनेट सुननें वालें साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि सम्बंधित अधिकारियो से बात करके विकलांग पेंशन दिलाने में मदद करें : जिलापदाधिकारी@9470197499, DC@7970415536, संपर्क@8578879106. (174039)