राशनकार्ड निरस्त कर गया है, शिकायत करने पर कोई कार्यवाही नही, कृपया मदद करे...
ग्राम पंचायत-बोर्सरा, पोस्ट-बोर्सरा, जिला-जांजगीर (छत्तीसगढ़) वार्ड क्रमांक 11 रविन्द्र कुमार साहू नेत्रहीन 100% बता रहा है राशन कार्ड से जुडी समस्या ग्राम पंचायत के माध्यम से राशनकार्ड निरस्त कर दिया गया है नाम काट दिया गया है जो सचिव के द्वारा बोला गया की दूसरा राशनकार्ड हरे रंग का बनाया जाएगा इसलिए इस राशनकार्ड को निरस्त करना पड़ेगा इस समय राशन नही मिल रहा है सचिव सरपंच से जानकारी के लिये बोलने पर बोलते है अभी नही बना रहे है, राशनकार्ड जबकी दुसरें लोगो का 2000 रिश्वत बनाया जा रहा है इस समय भी बनाया जा रहा है राशन कार्ड इसलिए सीजीनेट सुनने वाले साथियों से अपील कर रहें है दिए फ़ोन नंबरों पर बात कर राशनकार्ड बनवाने में मदद करें. सचिव@ 9344002687. सरपंच@9755725144.
Posted on: Aug 10, 2020. Tags: RATION CARD PROBLEM SONG VICTIMS REGISTER
राशनकार्ड बनवाने के लिए आवेदन दिये कोई निराकरण नही, कृपया मदद करें...
ग्राम पंचायत-कटेनार, (राउतपारा) ब्लाक-दरभा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से किर्ती साहू और उनके साथ है ग्रामीण महिला जय मणि बता रही है राशनकार्ड नही बनाये गाय-बैल चराकर अपनी जीवन यापन करते है, राशनकार्ड बनवाने के लिए सचिव सरपंच को कई बार आवेदन दिए किन्तु अभी तक कीसी प्रकार की कोई कार्यवाही नही किये इसलिए सीजीनेट सुनने वाले साथियों से अनुरोध कर रहें अहि दिए गये फ़ोन नंबरों अधिकारीयों से बात कर राशनकार्ड बनवाने में मदद करें. सरपंच@9399311762. सचिव@8839499508. संपर्क@7067830552.
Posted on: Aug 10, 2020. Tags: RATION CARD PROBLEM SONG VICTIMS REGISTER
राशनकार्ड नही बनाये राशन लेने में हो रही दिक्कत, शिकायत की कोई सुनवाई नही, कृपया मदद करे...
ग्राम पंचायत-सेमरदारी, तहसील-मारवाही, जिला-गौरेला-पेंड्रा (छत्तीसगढ़) से पतराज मरकाम और उनके साथ है ग्राम बिलईढाड के निवासी उमेंद सिंह/पिता-मंगल सिंह बता रहा है राशनकार्ड से जुडी परेशानी राशनकार्ड नही बना रहे है जिसका शिकयत ग्राम पंचायत में किया गया पर नही उनके द्वारा कीड़ी प्रकार कोई कार्यवाही नही किये राशन कार्ड नही होने से राशन दाल देने में तथा परिवार का भारण-पोषण कराने में समस्या होती है, शिकायत लगभग दो साल हो गया है और उनके द्वारा बताया जाता है आ जायेगा आ जायेगा परन्तु अभी नही मिला राशनकार्ड इसलिए सीजीनेट सुनने वाले साथियों से अपील कर रहें है दिए गये फ़ोन नंबर पर बात कर राशनकार्ड बनवाने में मदद करें. सचिव@ 895930027. सरपंच@724727298100. कलेक्टर@07751221004. संपर्क@7692992306.RK
Posted on: Aug 10, 2020. Tags: RATION CARD PROBLEM SONG VICTIMS REGISTER
राशन कार्ड के लिये कार्यालय के चक्कर कट रहे हैं लेकिन कार्ड नहीं बन रहा है...
ग्राम-बैगान चक, भदरा टोला, पंचायत-लदवानी, जनपद-समनापुर, जिला-डिंडोरी (मध्यप्रदेश) से जोहन सिंह पट्टा बता रहे हैं उनका राशन कार्ड नहीं बना है, इसके लिये उन्होंने कई बार आवेदन किया, कार्यालय के चक्कर लगाये लेकिन आज तक राशन कार्ड नहीं बना है इसलिये वे परेशान है और सीजीनेट के साथियों से निवेदन कर रहे हैं कि दिये नंबरों पर बात कर राशन कार्ड बनवाने में मदद करें: सरपंच@7746945386,
सचिव@9165390810, रोजगार सहायक@8458863814. संपर्क नंबर@9111189871. (172984) (AR)
Posted on: Aug 09, 2020. Tags: RATION CARD PROBLEM SONG VICTIMS REGISTER
राशन कार्ड नहीं बन रहा है, आवेदन देते-देते थक गया हूँ, सरपंच सचिव ध्यान नहीं देते है...
चप्पेपारा, पंचायत-कटेनार, ब्लाक-दरभा, जिला-बस्तर छत्तीसगढ़ से राजू राणा के साथ गाँव के साथी बुरसु मंडावी बता रहे है कि उनका राशन कार्ड नहीं बना है उसके लिए उन्होंने दो महिना पहले सरपंच सचिव को बोले थे तो बनेगा-बनेंगा बोलकर सिर्फ आश्वासन देते रहते है लेकिन अभी तक नहीं बना है उसके कारण वे बहुत परेशान है | उनके परिवार में दो लोग है | उनका कहना है कि राशन कार्ड बनना चाहिए | इसलिए साथी सीजीनेट के साथियों मदद की अपील कर रहे है कि सम्बंधित अधिकारियों से बात करके राशनकार्ड बनवाने मदद करें : संपर्क नम्बर@9098489278, सरपंच@9399311762, दरभा CEO@7835814506.