5 साल से निराश्रित पेंशन नहीं मिल रहा है, आवेदन पर सुनवाई नहीं होती हैं...
ग्राम-डिलमिली, पंचायत-डिलमिली क्र.1, ब्लाक-दरभा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से सुबती बता रही हैं कि उनको निराश्रित पेंशन नहीं मिल रहा है, पहले उन्हें पेंशन मिलता था| इसके लिये उन्होंने कई बार आवेदन किया है लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है| 5 साल हो चुके हैं, पेंशन नहीं मिल रहा है इसलिये वे सीजीनेट के श्रोताओं से निवेदन कर रहे हैं कि दिये नंबरों पर बात कर निराश्रित पेंशन दिलाने में मदद करें: सरपंच@9131457869, सचिव@7898718409, CEO@8959393222, आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता@7067355296. संपर्क नंबर@9691955040. (177558) (AR)
Posted on: Sep 23, 2020. Tags: PENSION PROBLEM
निवासियों को पेंशन योजना का लाभ नहीं मिलता है...
ग्राम-डोंगरगुड़ा, पंचायत-अलवा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से अंतरा मंडावी बता रहे हैं उनके गाँव में लोगो को पेंशन योजना का लाभ नहीं मिलता है, उनके गाँव में ऐसे कई लोग हैं, इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से निवेदन कर रहे हैं दिये नंबरों पर संपर्क कर निवासियों को जो पेंशन के दायरे में आते हैं उन्हें पेंशन दिलाने में मदद करें: संपर्क नंबर@6261970281. सचिव@9406109008. CEO@7835814506. (177410) (AR)
Posted on: Sep 20, 2020. Tags: PENSION PROBLEM SONG VICTIMS REGISTER
हम चार लोगो को आज तक नही मिला है विधवा पेंशन कृपया मदद करें...
ग्राम-बोदेनार, पंचायत-नेलेगोंदी, बोदेनार, बंडोपारा, ब्लाक-दरभा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से राजू राणा साथ में ग्रामीण महिला बुको बाई वे बता रहीं हैं हमारें गाँव में किसी को भी विधवा पेंशन नही मिलता हैं, बताये जा रहें हैं, गाँव में जगरी बाई, आयते बाई, दसमी बाई चैती बाई लगभग चार लोगों को अभी तक नही मिला हैं विधवा पेंशन इसके लिए उन लोगो ने ग्राम पंचायत सचिव सरपंच को भी शिकायत किये परन्तु उनके द्वारा भी कोई कार्यवाही नही किये| इसलिए सीजीनेट सुननें वाले साथियों से अपील कर रहें हैं दिए गये फ़ोन नंबर पर बात करके विधवा पेंशन दिला ने में मदद करें: सचिव@9479151401 RK (175790)
Posted on: Sep 11, 2020. Tags: OLD AGE PENSION SONG VICTIMS REGISTER
वृद्धावस्था पेंशन के लिये कई बार आवेदन दे चुके हैं, सुनवाई नहीं होती है...
ग्राम-कटेनार, कोरेंग पारा, ब्लाक-दरभा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से संफे बता रहे हैं कि उन्हें वृद्धावस्था पेंशन नहीं मिल रहा है, उनकी उम्र 60 वर्ष हो चुकी है, इसके लिये उन्होंने कई बार आवेदन किया है लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं कि दिये नंबरों पर संपर्क कर वृद्धावस्था पेंशन दिलाने में मदद करें: संपर्क नंबर@8815625146. सरपंच@9399311762, सचिव@8839499508, CEO@7835814506. (175374) (AR)
Posted on: Sep 09, 2020. Tags: OLD AGE PENSION SONG VICTIMS REGISTER
मैं 60 वर्ष से अधिक की हूँ, किन्तु अभी तक नही मिल रहीं हैं वृद्धा पेंशन, कृपया मदद करें...
ग्राम धर्माबेड़ा, ब्लाक-लोहंडीगुडा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से संत कुमार धुर्वे उनके साथ ग्रामीण बुजुर्ग महिला रतनदाई 60 वर्ष से अधिक की हैं, जिसे भी तक वृद्धा पेंशन नही मिल रहीं हैं इस समस्या को ग्राम पंचायत सचिव सरपंच को बोला गया है किन्तु उनके द्वारा कोई कार्यवाही नही कियें इसलिए सीजीनेट सुननें वाले साथियों से अपील कर रहें है दिए गये फ़ोन नंबर पर बात करके वृद्धा पेंशन दिलाने में मदद करें: सरपंच@9406137119, सचिव@9340244105, कलेक्टर@8458956694, CEO@8889251366 (174649) RK