सरपंच सचिव के पास आवेदन देने के बाद भी मेरा राशन कार्ड नहीं बना रहे है, कृपया मदद करें...
ग्राम-कुकड़ीपानी, पंचायत-चिडपाल, ब्लाक-दरभा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से जागेश्वर परस्ते के साथ गाँव के साथी सन्तुराम मंडावी बता रहे है कि उनका राशन कार्ड नहीं बना है और उनके परिवार में 5 लोग है इस समस्या को पंचायत सचिव सरपंच को लिखित दिए थे और उनको कई बार बोले भी है तो बना देंगे बोलते है लेकिन अभी तक नहीं बना है | इसलिए साथी सीजीनेट सुनने वालें साथियों से अपील कर रहें है कि दिए गये फ़ोन नम्बरों में बात करके राशन कार्ड बनवाने में मदद करें : सरपंच@9752524081, सचिव@7587192995, संपर्क गंगाराम@9407664502, सन्तुराम@8770976975. (173655)
Posted on: Aug 23, 2020. Tags: RATION CARD PROBLEM SONG VICTIMS REGISTER
राशनकार्ड नही बनाये राशन लेने में हो रही दिक्कत, शिकायत की कोई सुनवाई नही, कृपया मदद करे...
मध्यप्रदेश राज्य जिला-रीवा, ब्लाक-जवा, ग्राम पंचायत-सोहावल कुर्द के आश्रित गाँव करवधारी के निवासी शिवबहादुर कोल (आदिवासी) बता रहें है राशनकार्ड से जुडी समस्या बताये जा रहें है राशनकार्ड नही होने से राशन के साथ-साथ और सरकारी योजनायें का भी लाभ नही उठा पाते है, जैसेः प्रधानमंत्री आवास योजना से जाति निवासी प्रमाण पत्र बनवाने में परेशानी हो रहीं है, राशनकार्ड बनवाने के लिए सरपंच सचिव को शिकायत किया गया है पर उनके द्वारा किसी प्रकार की कोई सुनवाई नही किये इस लिए सीजीनेट सुनने वाले साथियों से अपील कर रहें है दिए गये फ़ोन नंबर पर बात करके राशनकार्ड बनवाने में मदद करें. रोजगार सचिव@8878740297. सचिव@9752555130. RK
Posted on: Aug 21, 2020. Tags: RATION CARD PROBLEM SONG VICTIMS REGISTER
मेरा राशन कार्ड नही बना है, सरपंच को बोलने पर 500 रूपये मांगते है...
ग्राम-केसमा, पोस्ट-केदमा, जनपद पंचायत-उदयपुर, जिला-सरगुजा (छत्तीसगढ़) से युवराज सिंह पैकरा बता रहे है कि उनकी पत्नी मनीषा पैकरा राशन कार्ड नही बना है जिसकी वजह से राशन लेने में बड़ी दिक्कत होता है, ग्राम पंचायत सरपंच करमसाय को बताने पर 500 सौ रूपये की मांग करता है, राशनकार्ड बनवाने के लिए ग्राम पंचायत में कई बार आवेदन कर चुके है, पर किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नही हो रही है| इसलिए साथी सीजीनेट सुनने वाले साथियों से अनरोध कर रहें है कि दिए गये फ़ोन नंबर पर बात करके राशन कार्ड बनवाने में मदद करे : सरपंच@7067885496, संपर्क नम्बर@9691364810.
Posted on: Aug 12, 2020. Tags: RATION CARD PROBLEM SONG VICTIMS REGISTER
कमला महिला संघ राशन दूकान में राशन कार्ड को स्थानांतरित कराने की अपील...
गाँव-तीरों, प्रखंड-जरीडीह, जिला-बोकारो (झारखंड) से शिवनारायण महतो बता रहा है कि उनका राशन कार्ड गाँव के नजदीकी कमला महिला संघ दूकान में स्थापित था |यह राशन लेने में किसी प्रकार की परेशानी नही होती थी, लेकिन अचानक जुलाई महिना में बिना किसी जानकारी के राशन कार्ड को दुसरें जगह अर्थात किरण कुमार नायक के दूकान में स्थानांरित कर दिया गया है, जहाँ सभी लोगो से एक किलो, दो किलो तथा चार किलो राशन (चावल) लिया जाता है | इसलिए साथी सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि सम्बंधित अधिकारियो से फ़ोन पर बात कर या दबाव बनाकर किरण कुमार नायक के दूकान से कमला महिला संघ दूकान में फिर स्थान्तरित करने में मदद करें : CEO@9608301785. DDC@9431701165. किरण कुमार नायक@8271830654. संपर्क नम्बर@9905890480. (173156)
Posted on: Aug 12, 2020. Tags: RATION CARD PROBLEM SONG VICTIMS REGISTER
राशनकार्ड बनवाने के लिए आवेदन दिये कोई निराकरण नही, कृपया मदद करें...
ग्राम पंचायत-कांदोली (लिटीपारा) ब्लाक-बस्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से बाबूलाल नेटी और उनके साथ है ग्रामीण पांडरु/ पिता सुको राम बता रहा है राशनकार्ड की समस्या बताया जा रहा है पिछले पंचवर्षीय में राशनकार्ड बनवाने के लिए आवेदन दिया है था किन्तु किसी प्रकार की कोई आवेदन की जानकारी नही मिला राशनकार्ड नही होने से कई समस्याएं बनी रहती है जैसे : आवास योजना का लाभ, शौचालय का लाभ तथा स्कूली बच्चों स्कूल भर्ती कराने में राशनकार्ड की आवश्यकता होती है इसलिए सीजीनेट सुनने साथियों से अपील कर रहें है दिए गये अधिकारीयों के फ़ोन नंबर पर बात कर राशनकार्ड बनवाने में मदद करें. सरपंच@8302391209. सचिव@7587395125. CEO@9406016762. कलेक्टर@8458956694.