कई बार सूचना देने पर भी पेंसन नही मिलने से हो रही है परेशानी...कृपया मदद करें
ग्राम पंचायत-पदनार, ब्लाक-कोंडागांव, जिला-कोंडागांव (छत्तीसगढ़) से दसमी पति सुकुल, बैचंती पति मनादी, नेहरु पिता मंगलू, बता रहे हैं उन्हें वृद्धा पेंसन नही मिल रहा है| जिससे उन्हें बहुत तकलीफ हो रही है| वे कई बार सरपंच सचिव, को आवेदन दिए हैं| लेकिन आज तक कोई प्रभाव नही हुआ | ये साथी सीजीनेट के सुनने वाले साथियों से मदद कि अपील कर रहे हैं कि दिए गये नम्बरों पर बात कर इस समस्या का समाधान करने में मदद करें| सचिव@7999762080, कलेक्टर@9399394695, संपर्क नम्बर @9424160921. (162029) MS
Posted on: Jan 01, 2021. Tags: OLD AGE PENSION SONG VICTIMS REGISTER
लगभग पांच महीनो से विधवा पेंसन नही मिल रहा है...कृपया मदद करें
ग्राम पंचायत-पोरमेल, ब्लाक-कोंडागांव, जिला-कोंडागांव, (छत्तीसगढ़) से गागरी बता रहे हैं कि उन्हें पहले विधवा पेंसन मिलता था लेकिन अभी पांच महीने से पेंसन नही मिल रहा है| जिससे उन्हें परेशानी हो रही है| इसके लिए वे सम्बंधित अधिकारियों के पास आवेदन दिए हैं पर आज तक कोई सुनवाई नही हो रही है| इसलिए ये साथी सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद कि मांग कर रहे हैं, कि दिए गये नम्बरों पर बात कर इस समस्या का समाधान करने में मदद करें | सचिव@9406327695, CEO@7247497636, संपर्क नम्बर@9407993586. (162577) MS
Posted on: Dec 29, 2020. Tags: PENSION PROBLEM SONG VICTIMS REGISTER
विकलांग हूँ मजदूरी धंधे आदि नही कर सकता, पेंसन नही मिल रहा है...कृपया मदद करें
चौक पारा, ग्राम-पोरमेल, ब्लाक-कोंडागांव, जिला-कोंडागांव, (छत्तीसगढ़) से नेकराम बघेल बता रहे हैं कि वे बाएं हाथ से विकलांग है, किसी तरह का मजदूरी धंधे नही कर सकते न ही सरकार का कोई भी पेंसन योजना का लाभ उन्हें नही मिल रहा है, जिससे परिवार की भरण पोषण करने में बहुत दिक्कत हो रही है, इसके लिए वे कई बार सम्बंधित अधिकारियों को आवेदन दिए है, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नही हुआ है| ये साथी सीजीनेट के सुनने वाले साथियों से मदद कि मांग कर रहे हैं कि दिए गये नम्बरों पर बात कर विकलांग पेंसन दिलाने में मदद करें| अधिकारी@9406327695, CEO@7247497636, संपर्क नम्बर@8305721670. (162578) MS
Posted on: Dec 28, 2020. Tags: DISABILITY PENSION SONG VICTIMS REGISTER
दिव्यांग दिवस पर संदेश...
दुर्ग (छत्तीसगढ़) से लोकनाथ दिव्यांग दिवस पर संदेश दे रहे हैं| उनका कहना है दिव्यांगों को जो लाभ मिलना चाहिये नहीं मिल रहा है| उन्हें भीख मांगकर जीना पड़ रहा है| इसलिये सरकार इस पर कदम उठाये जिससे उन्हें उनको योजनाओं का लाभ मिल सके| (AR)
Posted on: Dec 03, 2020. Tags: DISABILITY PENSION SONG VICTIMS REGISTER
हम लोगो को विधवा पेंशन नहीं मिल रही है, शिकायत करने पर घुमराह किया जा रहा है, कृपया मदद करें...
ग्राम+पोस्ट-दुलेहरा, तहसील-सिरमौर, जिला-रीवा मध्यप्रदेश से नीलू दाहिया के साथ गाँव की दो महिलाये है जो बता रही है कि एक पति 2014 में गुजर में गए है और दूसरी रंजना साकेत है उनके पति 15 साल पहले गुजर गए है | लेकिन उनको आज तक विधवा पेंशन नहीं मिल रहा है | उसके लिए कौशलिया कही बार सरपंच सचिव के पास शिकायत की है | लेकिन सचिव के द्वारा उसको घुमराह किया जा रहा है और 4 महीने से भटक रही है | इसलिए साथी सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद अपील कर रही है कि सम्बंधित नम्बरों में बात करके विधवा पेंशन दिलवाने में मदद करें : सचिव@9893766455. संपर्क नम्बर@8349015708. (179362)