राशनकार्ड नही बनाये राशन लेने में हो रही दिक्कत, शिकायत की कोई सुनवाई नही, कृपया मदद करे...
मध्यप्रदेश के सीधी जिले के कमर्जी थाना के तहसील चुरहट के अंतर्गत आने वाले गाँव कुस्परी से श्यामबहादुर पटेल बता रहें हैं हमारे गाँव में वर्तमान समय में राशन नही मिल रहा हैं, आस-पास के गाँव वालो को राशन मिल रहें हैं, परन्तु हमारे गाँव में नही बांट रहें हैं, उनका कहना है की सभी को राशन मिलना चाहिए इसलिए सीजीनेट सुनने वाले साथियों से अनुरोध कर रहें हैं दिए गये फ़ोन नंबर पर बात करके राशन दिलाने में मदद करें: राशन वितरणकर्ता@989384115 संपर्क@9752254932 (178759) RK
Posted on: Sep 30, 2020. Tags: RATION CARD PROBLEM SONG VICTIMS REGISTER
मेरा राशनकार्ड अभी तक नही बनाये जो की सात साल हो गया हैं, कृपया बनवाने में मदद करें...
ग्राम पंचायत-बड़े बोदेनार 2 के आश्रित गाँव छतिपारा ब्लाक-बस्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से समारू राम कड़ियाम बता रहें हैं राशनकार्ड की समस्या राशनकार्ड नही होने से कई दिक्कतें होती हैं, किसी प्रकार की कोई भी सरकारी योजना का लाभ नही ले पाते हैं, राशनकार्ड बनवाने के लिए कई बार आवेदन दिए किन्तु कोई सुनाई नही किये जो की अभी तक के लगभग सात साल हो गये हैं, इसलिए सीजीनेट सुननें वाले साथियों से अनुरोध कर रहें हैं दिए गयें पर बात करके राशनकार्ड बनवाने में मदद करें: सरपंच@9406483354, सचिव@9406764501, CEO@9406016762, संपर्क@7587038528 (178336) RK
Posted on: Sep 30, 2020. Tags: RATION CARD PROBLEM SONG VICTIMS REGISTER
राशन कार्ड नहीं बना है, अधिकारी ध्यान नहीं देते हैं...
ग्राम पंचायत-भेजा, पटेल पारा, ब्लाक-लोंडीगुड़ा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से तुलसीराम कश्यप बता रहे हैं, उनका राशन कार्ड नहीं बना है, जिसके कारण राशन नहीं मिलता है| उन्होंने राशन कार्ड के लिये आवेदन किया था तब उन्हें 2011 का सर्वे सूची लाने के लिये कहा गया था| ब्लाक में जाने पर अधिकारी सूची नहीं निकलेगा बोलकर माना कर दिये| इस तरह से आज तक कार्ड नहीं बना है| इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं कि दिये नंबरों पर संपर्क कर राशन कार्ड बनवाने में मदद करें: संपर्क नंबर@9406121058. सचिव@7448221198, सरपंच@7479224463, जनपद CEO@8889251366, कलेक्टर@8458956694. (173343) (AR)
Posted on: Sep 25, 2020. Tags: RATION CARD PROBLEM SONG VICTIMS REGISTER
राशन कार्ड के लिये कई बार आवेदन दे चुके हैं, काम नहीं होता है...
ग्राम-उमरी, तहसील-सिरमौर, जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से सुजीत कुमार दीपांकर बता रहे हैं, उनका राशन कार्ड नहीं बन रहा है, उन्होंने कई बार सरपंच सचिव के पास आवेदन किया है लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं कि दिये नंबरों पर बात कर राशन कार्ड बनवाने में मदद करें: संपर्क नंबर@8959383628. सरपंच@9907254038. (176434) (AR)
Posted on: Sep 16, 2020. Tags: RATION CARD PROBLEM SONG VICTIMS REGISTER
पुराना राशन कार्ड जमा हो चुका है लेकिन नया कार्ड आज तक नहीं मिला...
कोटवार पारा, ग्राम-अदवाल, पंचायत-छोटे किलेपाल, ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से मूड़ा पिता मूंगडू बता रहे हैं कि उनका राशन कार्ड नहीं बना है, जिसके कारण उन्हें राशन नहीं मिलता है, जीवन यापन करने में दिक्कत होती है, उनका कहना है नया राशन कार्ड बनवाने के नाम से पुराना कार्ड जमा हुआ था लेकिन आज तक नया कार्ड नहीं बना है इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं कि दिये नंबरों पर संपर्क कर राशन कार्ड बनवाने में मदद करें, जिससे राशन मिल सके| संपर्क नंबर@8817495132. सचिव@7859414917, CEO@9406016762. (176247) (AR)