मेरे बड़े पिता जी 60 साल से अधिक साल हो रहे है, और देख नहीं पाते हैं उन्हें आज तक पेंशन नहीं मिला रहा
ग्राम-आडमोपारा वॉर्ड नंबर 07, पंचायत-कोड़ेनार न. 1, ब्लॉक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से सुक्कू कर्मा बता रहे हैं कि उनके पिता कि उम्र 60 साल से अधिक हो रहे है और वे देख नहीं पाते हैं| उन्हें आज तक पेंशन नहीं मिला हैं| सरपंच-सचिव को कई बार बताये हैं, पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। उनका कहना हैं कि पेंशन मिल जाता तो मदद हो जाती। कृपया उन्हें मदद करें: सीईओ@9406016762, संपर्क नंबर@8817803830.
Posted on: Aug 28, 2021. Tags: BASTANAR BASTAR CG PENSION PROBLEM SUKKU KARMA
ग्राम बुरुंगपाल गायता पारा जिला बस्तर(छत्तीसगढ़) पेंशन नहीं मिल रहा हैं कृपया मदद करे...
ग्राम-बुरुंगपाल गायता पारा, ब्लॉक-बास्तानार, जिला-बस्तर(छत्तीसगढ़) से अड़मो राम बता रहे हैं कि उनके घर परिवार में कोई नहीं हैं, वे आकेले रहते हैं। सरकार से उन्हें पेशन नहीं मिल रहा हैं उन्होंने कई बार सरपंच या सचिव को आवेदन दिया है, लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा हैं। इसीलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं, कृपया मदद करने की सहयोग करें!
Posted on: Aug 24, 2021. Tags: AADMORAM BASTANAR BASTAR CG PENSION PROBLEM
मुझे निराशी पेंशन नही मिल रहा हैं, बोलने पर ध्यान नहीं दे रहे हैं, कृपया मदद करें...
ग्राम पंचायत-भेजा, ब्लाक-लौहंडीगुडा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से धनेश्वर जी बता रहे हैं कि 65 साल हो गया लेकिन उन्हें निराशी पेंशन नही मिल रहा हैं, इसके लिए उन्होनें सचिव-सरपंच आवेदन किये हैं, नही मिलने से उन्हें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं, इसलिए सीजीनेट साथियों से मदद की अपील कर रहें हैं की दियें गयें नंबरों पर बात कर समस्या का निराकरण कराने में मदद करें: सरपंच@8479224461, सचिव@7648021198, सीईओ@8889251366, कलेक्टर@8498956694.
Posted on: Aug 17, 2021. Tags: CG DESPAIR PENSION DHANESHAWAR LOHANDIGUDA PROBLEM
(रूडीपारा )ग्राम पंचायत बागमुंडी में पेंशन की समस्या कृप्या मदद करे
रूंडीपारा ग्राम पंचायत बागमुंडी विकास खण्ड बस्तानर.जिला बस्तर छत्तीसगढ़ से हड्मो मंडावी बता रहे है मुझे पेंशन नही मिल रहा है सरपंच सचिव नही हाते है और सरपंच से मै कई बार लिखवाया था फिर भी नही मिल रहा है अभी मेरा उम्र 50 साल से अधिक है मै वोट भी देता हूँ लेकिन पेंशन का पैसा नही मिलता है कृप्या मदद करें! सरपंच@626981362.
Posted on: Aug 16, 2021. Tags: BASTANAR BASTAR CG MONEY PENSION PROBLEM
Impact: सीजीनेट में सन्देश रिकॉर्ड करने के बाद अब काम हो गया है...
ग्राम-ऐलमिडी, जिला-बीजापुर जेलवाड़ा, ब्लाँक-उसुर, (छत्तीसगढ़) से कान्ता पुनेम पति स्व: संतोष पुनेम जी बता रही हैं कि उनके पति की मत्यु 2019 में हुई हैं और उनको विधवा पेंशन नहीं मिल रही थी उसके लिये उन्होंने नगर पालिका में विधवा पेंशन के लिए आवेदन भर चुकी थी पर उनको अभी तक विधवा पेंशन नही मिल रहा था जिससे उन्हें काफी परेशानी हो रही थी| फिर उन्होंने सीजीनेट स्वर में संदेश रिकॉर्ड किये संदेश रिकॉर्ड करने के बाद सीजीनेट के साथियों की मदद से हैण्डपम्प ठीक हो गया| संपर्क नंबर@7646954161. (183938)