राशन कार्ड नही होने से अनेक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है...कृपया मदद करें
परोदा, ग्राम पंचायत-पोरमेल, जिला-कोंडागांव, (छत्तीसगढ़) से बुदरी पति सुपाल बता रहे हैं कि उनके पास राशन कार्ड नही होने से सोसायटी से खाद्द्यान नही मिल रहा है जिससे उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है| हर सरकारी कामो में राशन कार्ड कि मांग होती है| इसकी शिकायत सरपंच सचिव को कई बार किये हैं पर आज तक कोई सुनवाई नही हो रहा है| अतः ये साथी सीजीनेट के सुनने वाले साथियों से मदद कि मांग कर रहे हैं, कि दिए गये नम्बरों पर बात करके इस समस्या का समाधान करने में मदद करें|सचिव@9406327695, CEO@7247497636, संपर्क नम्बर@9407993586. (162581) MS
Posted on: Dec 29, 2020. Tags: RATION CARD PROBLEM SONG VICTIMS REGISTER
राशन कार्ड नही होने से नही मिल रही खाद्द्यान परिवार चलने हो रही परेशानी...कृपया मदद करें
ग्राम-चन्द्रकला, पोस्ट-परसवाद, ब्लाक-प्रतापपुर, जिला सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से राजेश बता रहे हैं कि उनके पास राशन कार्ड अभी तक नही बना है जिससे उन्हें बहुत परेशानी हो रही है वे सम्बंधित अधिकारियों को निवेदन कर रहे हैं पर अनसुनी करके उनसे पैसे मांग रहे हैं, जबकि उनका कहना है सरकार सभी लोगों का निशुल्क कार्ड बना रहे हैं तो उनसे पैसे क्यों मांग रहे हैं, ये साथी सीजीनेट के सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं कि दिए गये नम्बरों पर बात कर इस समस्या का समाधान करने में मदद करें| सरपंच@9294711291, उपसरपंच@8720855817, डीलर@6264887508, संपर्क नम्बर@9669586970.(182869) MS
Posted on: Dec 27, 2020. Tags: RATION CARD PROBLEM SONG VICTIMS REGISTER
impact: सीजीनेट में सन्देश रिकॉर्ड करने के बाद समस्या का समाधान हो गया...
ग्राम पंचायत-चेरंग, ब्लाक, जिला-कोंडागांव (छत्तीसगढ़) से सीताराम मरावी बता रहे हैं कि उनका राशनकार्ड 2015 में निरस्त कर दिया गया था, जिसके कारण उन्हें राशन नहीं मिलता था| और किसी सरकारी योजना का लाभ नहीं मिल रहा था, फिर उन्होंने अपनी समस्या को लेकर अधिकारियों के पास आवेदन किया लेकिन उस पर कोई सुनवाई नहीं हुई इसके बाद वे सीजीनेट के साथियों से अपील किया और एक सप्ताह बाद उनके समस्या का समाधान हो गया वे मददगार साथियों को धन्यवाद दे रहे हैं : संपर्क नंबर / सीताराम मरावी@8287570397.
Posted on: Dec 19, 2020. Tags: RATION CARD PROBLEM BASTAR SONG VICTIMS REGISTER
राशन कार्ड जप्त किया गया है, मुझे राशन नहीं मिल रहा है, कृपया राशन दिलवाने में मदद करें...
नगर पंचायत-परपुरी, जिला-बेमेतरा से केशव दुबे बता रहे हैं कि कालूराम पिता-झोटकू राम है नगर पंचायत से 2 कि.मी.दुरी पर उनका गाँव है पहले 1कि. रूपये वाला राशन कार्ड था जो अब कट गया है और अभी तक बना है जबकि जिस परिवार में एक व्यक्ति है उसको 10 कि.राशन मिलता है परन्तु कुछ नियमों के वजह से गरीबों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है यह बहुत गरीब व्यक्ति है सचिव को आवेदन भी दिया है पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है सचिव ने बताया सन 2011 के सर्वे लिस्ट में नाम नहीं होने के कारण राशन कार्ड कट गया है कृपया दिए गये नम्बर पर संपर्क करके सीजीनेट के साथी और अन्य साथी जल्द-से-जल्द मदद करें... भडगाँव सचिव@9340790412.
Posted on: Nov 06, 2020. Tags: RATION CARD PROBLEM SONG VICTIMS REGISTER
2 साल से मेरा राशन कार्ड नहीं बन रहा है, बोलने पर सरपंच सचिव ध्यान नहीं देते है...
छीनभाटा, ग्राम+पंचायत-भेजा, ब्लाक-लोहंडीगुडा, जिला-बस्तर छत्तीसगढ़ से संतकुमार धुर्वे के साथ उमा है जो बता रही है कि उनका राशन कार्ड नहीं होने के कारण दो साल से चावल नहीं मिल रहा है | उसके लिए उन्होंने सरपंच सचिव के पास बोली तो राशन कार्ड बन जायेगा बोलते है लेकिन अभी तक बना नहीं है | इसलिए साथी सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रही है कि सम्बंधित अधिकारियो से बात करके राशन कार्ड बनवाने में मदद करें : सचिव@7448021198, CEO@8889251366, कलेक्टर@8458956694. सरपंच@9479224461. संपर्क नम्बर@9406039845.(173560)