पीने के पानी लिए गाँव लोग 2 किमी. दूर नदी से जाकर लेते हैं

ग्राम-चितापूर2 (सर्गीपारा),बलल-दरभा, जिला- बस्तर (छत्तीसगढ़) से मनबती जी अपने गाँव की समस्या को लेकर सीजी नेट के श्रोताओं के सामने रखे हैं|इनके गाँव में पानी की सुविधा नहीं है पीने के लिए लोग 2 किमी. दूर नदी से जाकर लेते हैं | इनके गाँव में पानी का दूर होने के कारण साफ सफाई ही कम होती है| बरसात में पानी नहाने-धोने के लिए नदी,नाला,खेत से मिल जाता है किन्तु गर्मी में दिक्कत बहुत जाती है|गाँव में 35 घर के लोग गाँव में रहते हैं|गाँव में एक ही बोर है और वह भी बहुत कम पानी देता है|कृपया इनके गाँव में पानी की समस्या के समाधान के लिए इन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं|पीड़ित@9343610882, सरपंच@6261508211, सचिव@9479095347.

Posted on: Jan 10, 2022. Tags: BASTAR CG DARBHA MANBATI CHITAPUR PROBLEM SARGIPARA WATER

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download