मुझे विधवा पेंशन नही मिल रहा है, कृपया मदद करें-
ग्राम पंचायत-ककनार, ब्लाक-दर्भा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से मिशेन बघेल बता रहे हैं उनको विधवा पेंशन नही मिल रहा है वे कह रही हैं की मेरी उम्र 60 वर्ष के ऊपर है काम-धाम नहीं कर पाती जीवन यापन करने में बहुत दिक्कत होती है पेंशन के लिए कई बार नगर पंचायत आवेदन लगाई पर कोई सुनवाई नहीं हुआ इस लिए सीजीनेट सुनने वाले साथियों से अपील करते है कि सम्बंधित अधिकारियों से बात करके विधवा पेंशन दिलाने में मदद करें: सरपंच@7723961119, सचिव@9406109249, संपर्क नंबर@7489695117.