राशनकार्ड नहीं होने से बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ता है-
ग्राम पंचायत-मामडपाल, ब्लाक-दर्भा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से सावत्री बता रहे हैं उनके गांव के लोगों को राशन कार्ड नहीं बना है, बनी मजदूरी कर के अपना जीवन यापन कर रहे हैं, सरकारी योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है| इसलिये सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं कि दिये नंबरों पर बात करके के समस्या का समाधान कराने के लिये मदद करें@संपर्क नंबर@9770307650, सरपंच@9406405188, सचिव@9407664666.