राशनकार्ड नहीं मिला है, नंबर से राशन मिलता है, राशनकार्ड दिलाने में मदद करें-
सुखराम कवासी, ग्राम पंचायत-पालानार डोंगरी पारा, ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से बता रहे हैं, उन्हें राशन कार्ड नहीं मिला है| राशन कार्ड के नंबर से उन्हें राशन मिलता है| राशन कार्ड के लिए कई बार बोले लेकिन अभी तक नही मिला है| राशनकार्ड नही होने से कई समस्याएं बनी रहती है| इसलिए सीजीनेट सुनने साथियों से अपील कर रहें है दिए गये अधिकारीयों के फ़ोन नंबर पर बात कर राशनकार्ड दिलाने में मदद करें: सरपंच@6261877601, सचिव@7587204197, संपर्क नंबर@7647916778.