हमारे गाँव में रोड नहीं होने के कारण लोंगो को आने-जाने के लिए परेशानी होती है कृप्या मदद करे..
ग्राम-चिपुरपाड़,ब्लाक-कुख्लूर,जिला-तुरपा गोदावरी (आंध्राप्रदेश) से रवामाडा बता रहे हैं की| उनके गाँव में रोड नहीं होने के कारण उनको बहुत दिक्कत होता है|और गाँव से बीमारी होती है, तो हॉस्पिटल ले जाने में परेशानी होती है| क्योंकि उनके गाँव तक एम्बुलेंस नहीं जा पाती हैं| गाँव से सीसी रोड लगभग 3-4 किलोमाटर नही बना है| इसके लिए उन्होंने आधिकारियों को आवेदन किये हैं लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं| सीजीनेट साथियों से मदद कि अपील कर रहे हैं कि दियें गए नंबरों से बात कर समस्या का समाधान कराने में मदद करे: सरपंच@7674957689, संपर्क नंबर@8179933802.