चकोर पक्षी, बंदर और हाथी की कहानी...

जिला-बड़वानी मध्यप्रदेश से सुरेश कुमार एक कहानी सुना रहे है बड़ा कौन है? हिमालय के पहाड़ में एक बहुत पुराना बड का पेड़ था | उस पर एक चकोर पक्षी और एक बंदर रहा करते थे और पेड़ के नीचे एक हाथी तीनो एक जगह रहा करते थे | पर उनमे हमेशा एक खट फट बनी रहती थी | आखिर उन्होंने निश्चय किया की जो कोई उनमे सबसे बड़ा होगा वे उनका कहा मानेंगे | पर यह कैसे पता लगाया जाएगा की कौन सबसे बड़ा है | जब मैंने होश सम्भाला तो इस पेड़ की चोटी मेरे पेट तक आती थी | हाथी ने कहा मैंने पृथ्वी पर बैठे मैं उसके कोमल पत्ते खाया करता था | बंदर ने कहा यहां से कुछ दूरी पर बड का पेड़ है उसके फल खाकर मैंने बोह दिया था | उससे यह पेड़ पैदा हुआ | (DW)

Posted on: Jan 11, 2021. Tags: BADWANI MP SONG STORY VICTIMS REGISTER

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download