हमारे गाँव में सीसी रोड की समस्या है, बरसात के दिनों में आने जाने में बहुत समस्या होती है...
ग्राम+पंचायत-अलवा (पंडरूपारा) ब्लाक-दरभा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से दिनेश कुमार कश्यप बता रहें है कि उनकें गांव में 5-6 सालों से सीसी रोड अधुरा बनाकर छोड़ दियें है, वहां 40 घर की बस्ती है| बरसात के दिनों में आने जाने में बहुत समस्या होती है | इसलिए साथी सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि सम्बंधित अधिकारियो से बात करके सीसी रोड बनवाने में मदद करें: संपर्क@7646477528, सरपंच@9691206560, सचिव@9406109008, CEO@8959393222.