वो भुलाने के काबिल नहीं है...गीत-
ग्रामीण पत्रकार सरला श्रीवास जो सीजीनेट और मोबाईल रेडियो के माध्यम से लगातार आपके साथ जुडी रही अब दुनिया में नहीं रहीं, उन्होंने 21 मार्च को अंतिम सांसे ली उनके कार्य के बारे में गीत के माध्यम से सुनील कुमार सुना रहे हैं:
सरला अपने जो किया है काम-
वो भुलाने के काबिल नहीं है-
अपने महिला अधिकार बताया-
घरेलू हिंसा को दूर भगाया-
अपने बुल्तू रेडियो बनाया-
घर घर में संदेश पहुचाया...