पूछो मजदूरी की खातिर लोग भटकते क्यों है...गीत-
मालीघाट, मुजफ्फरपुर (बिहार) से सुनील कुमार एक गीत सुना रहे हैं:
पूछो मजदूरी की खातिर लोग भटकते क्यों है-
पड़ोस मारी सुखी रोटी सीधे क्यों है-
पूछो माँ बहनों पर बदमास झपटते क्यों हैं-
पूछो तुम्हारी मेहनत का फल सेठ गटकते क्यों हैं-
पढो लिखो दीवारों पर है मेहनत कस का नारा-
पढो अगर पाना है अन्धविश्वासो से आजादी...