Impact : पानी की समस्या हल हो गयी अब पानी मिल रहा है-
ग्राम-चौरा धुरधुरी, जिला-कबीरधाम (छत्तीसगढ़) से पूर्णिमा साहू बता रही हैं, वहां पर कुछ दिन पहले पानी की समस्या थी जिसे उन्होंने सीजीनेट में रिकॉर्ड किया था जिसके बाद उनकी समस्या हल हो गयी है, निवासी सुखदेव, बुद्धू पानी की समस्या हल हो जाने से खुश है और मदद करने वाले सभी श्रोताओं और अधिकारियों को धन्यवाद दे रहे हैं : संपर्क नंबर@8839014805.