पारा में पानी की समस्या है, कुआ सूख चुका है, तालाब में नहाने से खुजली होती है...मदद की अपील-

ग्राम-करीकछार, ब्लाक-कोटा, जिला-बिलासपुर (छत्तीसगढ़) से सुसीला बाई और कतिका बता रहे हैं डोंगरी पारा में पानी की समस्या है| लोग कुआ से पानी पीते है| गार्मी से कुआ सूख चुका है| तली पर जो गंदा पानी है, उसी का उपयोग करते हैं| नहाने के लिये तालाब का उपयोग करते हैं| तालाब में नहाने से खुजली होती है| पारा में एक हैण्डपंप है| लेकिन वो भी खराब है| इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं कि दिये गये नंबरों पर बात कर समस्या को हल कराने में मदद करें : जनपद CEO@9406088995. कतिका बाई@6269366230, अनिल बामले@9755048932.

Posted on: Apr 13, 2019. Tags: ANIL BAMALE BILASPUR CG PROBLEM SONG VICTIMS REGISTER WATER

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download