चाउर कैसे राँधे कन्हैया, आवथ हे रास्पति..सरगुजिहा लोकगीत

चाउर कैसे राँधे कन्हैया,
आवथ हे रास्पति झुलवा डोलावे,
भाई धरे माला,
बाबा हेली झाला पानी,
गुरु धरे जयमाला..

Posted on: Nov 04, 2024. Tags: Surgujia Song

दीपावली सफाई के भी त्यौहार की शुभकामनाएं

मैं दयाराम देवांगन ग्राम पंचायत कपिलदेवपुर जनपद और जिला बलरामपुर छत्तीसगढ़ का मूल निवासी, आप सभी को दीपावली का ढेर सारा शुभकामनाएं। अच्छे से घर को साफ सफाई रखना। हर त्यौहार का अलग पहचान होता है। इस त्यौहार में हर वस्तु का सफाई करने का रिवाज है

Posted on: Nov 03, 2024. Tags: Dayaram Dewangan

सुन ए भईया दीदी, ध्यान लगाई, श्रम विभाग के लाभ उठाई.. श्रम गीत

कठपुतली कलाकार सुनील सरला,मुजफ्फरपुर बिहार से श्रम विभाग का गीत सुना रहें हैं:
सुन ए भईया दीदी, ध्यान लगाई,
श्रम विभाग के लाभ उठाई,
बतिया के रखीह ध्यानमा ए दीदी,
श्रम कार्ड बनईह ए दीदी,
बा मजबूरी काम करे के पड़ी,
जोखिम रहें हर घड़ी,
विश्वकर्मा योजना के लाभ उठईह,
रोजगार मेला में अवसर तू पईह,
बतिया के रखीह ध्यानमा ए दीदी,
श्रम कार्ड बनईह ए दीदी..

Posted on: Nov 03, 2024. Tags: Sunil Sarla Song

राधा नाम परम आनंद रे,भजो राधे गोविंद.. भजन गीत

नमस्कार मित्रों मैं नंदलाल सिंह ग्राम सारणपुर पोस्ट तातापानी जिला बलरामपुर छत्तीसगढ़ से एक भजन प्रस्तुत कर रहा हूँ:
राधा नाम परम आनंद रे,
भजो राधे गोविंद,
राधे गोविंद भजो,
दिल अनुकूल है मुरली मनोहर,
गोविंद का उपदेश रे,
नाम अनाम घट घट वासी..

Posted on: Nov 03, 2024. Tags: Nandlal Singh Song

श्रम कार्ड बनवाना है, योजनाओं का लाभ पाना है..श्रम गीत

कठपुतली कलाकार सुनील सरला,मुजफ्फरपुर बिहार से श्रम विभाग का गीत सुना रहें हैं:
हम सबका यह आभियान है,
श्रम विभाग का पैग़ाम है,
हक मिलेगा सबको बराबर,
तभी देश की शान है,
उठो बहना देर न कर,
मेहनत से तू अब न डर,
श्रम कार्ड बनवाना है,
योजनाओं का लाभ पाना है,
हक मिलेगा सबको बराबर,
हिंदू या मुसलमान हैं।
हम सबका यह आभियान हैं,
श्रम विभाग का पैग़ाम हैं,
हक मिलेगा सबको बराबर,
तभी देश की शान हैं

Posted on: Nov 03, 2024. Tags: Sunil Song

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download