गुरु माता पिता गुरु बंधु सखा...गुरु वंदना

ग्राम-पोंदुम, बाँडापारा, जिला-दन्तेवाड़ा (छत्तीसगढ़) से महावीर सिंह पावले के साथ में गाँव के साथी क्रांति, कविता, शर्मिला है जो एक गुरु वंदना सुना रही है:
गुरु माता पिता गुरु बंधु सखा-
तेरे चरणों स्वामी कोटि प्रणाम-
गुरु दाता है तू गुरु दर्पण तू-
गुरु ज्ञाता है तू गुरु ईश्वर तू-
कैसी अर्पण करू कैसी भक्ति नहीं...

Posted on: Nov 01, 2017. Tags: MAHAVEER SINGH PAWLE DANTEWADA SONG VICTIMS REGISTER

किसान स्वर : गाय के गोबर, गोमूत्र और पसिया से 15 दिन में जैविक खाद बना सकते हैं -

सीजीनेट जनपत्रकारिता यात्रा आज ग्राम-मेटापाल(पुजारीपारा) जिला-दन्तेवाड़ा (छत्तीसगढ़) में पहुँची है वहां से महावीर सिंह पावले पुजारीपारा के निवासी जयराम पोड़ीयाम के सांथ बात कर रहे है पोड़ीयाम एक कृषक मित्र हैं और जैविक खेती पर काम करते हैं ये बता रहे हैं कि जैविक खाद बनाने के लिए गाय का गोबर, पेशाब और पसिया को एक हांड़ी में 15 दिन तक रखना होता है उसके बाद उसको फसल में छिड़काव कर सकते हैं एक हांड़ी खाद एक एकड़ भूमि के लिए उपर्युक्त होता है इसका छिडकाव उस वक्त करना चाहिए जब फसल छोटे होते हैं इससे फसल अच्छी होती है और वे सुझाव दे रहे हैं कि रासायनिक खाद की जगह किसानों को इस प्राकृतिक खाद का उपयोग करना चाहिए इससे फसल अच्छी होती है.

Posted on: Oct 31, 2017. Tags: MAHAVEER SINGH PAWLE DANTEWADA SONG VICTIMS REGISTER

सच है विपत्ति जब आती है...कविता -

ग्राम-गंजेनार, जिला-दंतेवाडा (छत्तीसगढ़) से सादर भास्कर और चयन मरकाम एक कविता सुना रहे है:
सच है विपत्ति जब आती है-
कायर को ही दहलाती है-
सूरमा नही विचलित होते-
क्षण एक नहीं धीरज खोते-
विघ्नों को गले लगाते हैं – काटो में राह बनाते हैं...

Posted on: Oct 27, 2017. Tags: MAHAVEER SINGH PAWLE DANTEWADA SONG VICTIMS REGISTER

अर्री-अर्री, गोड़ा-गोड़ा हिनानो जम्बे-जम्बे...गोंडी गीत

ग्राम-मोलसनार, जिला-दंतेवाडा (छत्तीसगढ़) से महावीर सिंह पावले के साथ में गाँव के छोटे-छोटे बच्चे है उनका नाम संतोष कुमार, प्रकाश कुमार है जो एक गोंडी गीत सुना रहे है:
अले इंगा नानो ले अले इंगा केला-
अर्री-अर्री गोड़ा-गोड़ा हिनानो जम्बे-जम्बे-
काया रेला, काया रेला हिनानो काया रेला रोला यो-
कैलो निन्ना, कैलो निन्ना हिनानो कैलो निन्ना केला यो-
अर्री-अर्री गोड़ा-गोड़ा हिनानो जम्बे-जम्बे...

Posted on: Oct 25, 2017. Tags: MAHAVEER SINGH PAWLE DANTEWADA SONG VICTIMS REGISTER

आपका स्वास्थ्य आपके मोबाइल में : मुंह के छालो का घरेलू उपचार...

ग्राम-बेलकच, तहसील-प्रतापपुर, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से महावीर सिंह पावले आज आप लोगो को मुंह में छाले होने पर उसके घरेलू उपचार बता रहे है, इस बीमारी से खाने पीने में बहुत दिक्कत होता है और ये बीमारी बच्चे बुजुर्ग सभी लोगो को होता है और लोग इसके लिए बाज़ार से दवा खरीदने जाते हैं जिसमे काफी धन भी बेकार में खर्च होता है जबकि इसका इलाज़ हमारे आसपास ही उपलब्ध है तो वे बता रहे हैं कि इसका सरल नुस्खा है चमेली का जो पत्ता होता है उसको सुबह-सुबह खाली पेट 2 से 3 पत्ते को चबाना है और उसका रस को थूकना है, ऐसा 2 से 3 बार करें ऐसा करने से मुहं के छाले धीरे-धीरे ख़तम होने लगते है| महावीर सिंह पावले@7693933150.

Posted on: Oct 25, 2017. Tags: MAHAVEER SINGH PAWLE SONG VICTIMS REGISTER

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download