चल रे घोडा पाकिस्तान...बाल कविता -

ग्राम-डेढ़खोह्का, तहसील-चारामा, जिला-कान्केर (छत्तीसगढ़) से ख़ुशी दर्रो एक बाल कविता सुना रही है:
चल रे घोडा पाकिस्तान-
पाकिस्तान में गोली लगी-
सारी दुनिया रोने लगी-
रोते-रोते भूख लगी-
खा लोग बेटा मूंगफली-
मूंगफली में दाना नही-
किसी को बताना नही...

Posted on: Jan 12, 2018. Tags: SAPNA WATTI SONG VICTIMS REGISTER

इस ज़माने में नारियो का झंडा ऊँचा उठाना है...नारियो पर गीत -

ग्राम-चपेली, तहसील-चारामा, जिला-कांकेर (छत्तीसगढ़) से चन्द्रिका यादव महिला सशक्तिकरण पर एक गीत सुना रही है:
इस ज़माने में नारियो का झंडा ऊँचा उठाना है-
चाहे वो सास हो यदि वो बहु हो-
यदि वो बहुत हो हमारा साथ दो-
चाहे वो पढ़े हो चाहे हो अनपढ़ हो-
यदि वो अनपढ़ हो हमारे साथ दो-
इस ज़माने में नारियो का झंडा ऊँचा उठाना है...

Posted on: Jan 07, 2018. Tags: SAPNA WATTI SONG VICTIMS REGISTER

हाथी राजा, हाथी राजा...बाल कविता -

ग्राम-केलेपारा, तहसील-चारामा, जिला-कांकेर (छत्तीसगढ़) से मिलाप और श्वेता एक बाल कविता सुना रहे है:
हाथी राजा, हाथी राजा-
सूंड हिलाकर कहना चले-
मेरे घर में आना-
हलवा पुड़ी खाना-
आओ बैठो कुर्सी पर-
कुर्सी बोले चटर पटर...

Posted on: Jan 06, 2018. Tags: SAPNA WATTI SONG VICTIMS REGISTER

हमारे गाँव में पानी का नल है पर वह हर घर में आना चाहिए जिससे किसी को भी बाहर न जाना पड़े...

ग्राम भैसाकट्टा, तहसील-चारामा, जिला-उत्तर बस्तर कांकेर (छत्तीसगढ़) से गाँव की बहनें शीला बघेल, सरिता बघेल और रुकमणी महावीर सीजीनेट जन पत्रकारिता यात्रा की सपना वट्टी से बात कर रही हैं वे बता रही हैं कि उनके गाँव में पानी का नल है पर वे सभी के घर में नहीं है वे चाहते है कि हर घर में नल की सुविधा होनी चाहिए जिसे किसी को पानी लेने के लिए बाहर न जाना पड़े इस संबंध में उन्होंने सरपंच, सचिव के पास कई बार अपनी बात को रखा लेकिन इस पर कभी ध्यान नही दिया गया इसलिए वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं कि दिए गए नंबरो पर बात कर निवेदन करे जिससे पानी कि समस्या का समाधान हो सके: सरपंच@9406341135 PHE@9406285493.

Posted on: Dec 30, 2017. Tags: SAPNA WATTI SONG VICTIMS REGISTER

नानी खाती लाल अनार, चूसे आम पका रसदार...बाल कविता -

ग्राम-असुलखार, तहसील-भानुप्रतापपुर, जिला-उत्तर बस्तर कांकेर (छत्तीसगढ़) से लालिमा पटेल, साजिया खान और रूपा टांडीया एक कविता सुना रहे हैं :
नानी खाती लाल अनार, चूसे आम पका रसदार – लड़की गाती बढ़िया गाना, रखे सरोता सुनते नाना – मोनू का चल रहा जहाज, कमल खिले हैं सुन्दर आज...

Posted on: Dec 13, 2017. Tags: SAPNA WATTI SONG VICTIMS REGISTER

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download