कोन बने आओ राजू कोन बने बेलो मैना...डोमकच गीत

ग्राम-मनातू, पंचायत-बमदा, प्रखंड-चैनपुर, जिला-गुमला (झारखंड) से सीताराम लोहरा विश्वकर्मा एक डोमकच गीत सुना रहे है:
कोन बने आओ राजू कोन बने बेलो मैना-
कोन बने बेलो मैना कोन बने किर मेना कच नरी आरे-
कोन बने बेलों मैना कोन बने ओमो राजू-
तितकास लागे राजू नव रायर बोलो मैना-
अवरा और बेल मैना सुरस मिट्ठा लागे काचानरी ओरे-
कोन बने आओ राजू कोन बने बोले मैना...

Posted on: Jul 07, 2018. Tags: SEETARAM LOHRA SONG VICTIMS REGISTER

हाय रे हाय रे करमा लखे रिझो नाहि...कर्मा गीत

ग्राम-मनातु, पंचायत-बामदा, ब्लाक-चैनपुर, जिला-गुमला (झारखंड) से सीताराम लोहरा विश्वकर्मा एक कर्मा गीत सुना रहे है:
हाय रे हाय रे करमा लखे रिझो नाहि-
ओ भईया बन्धु विजय नाका रालय-
ये डसली सुरपति सजाओ लंकापति बिछालय-
ओ भईया बन्धु बीजो नाके रालयक-
हाय रे हाय रे करमा लखे रिझो नाहि...

Posted on: Jul 05, 2018. Tags: KARMA SONG SEETARAM LOHRA VISHWKARMA SONG VICTIMS REGISTER

हमारे गाँव का ब्लॉक बदल दिया गया है, नया ब्लॉक 55 किमी दूर है यहां से गाड़ी भी नहीं जाती...

ग्राम-गंजेनार, जिला-दंतेवाडा (छत्तीसगढ़) से ग्रामीण बता रहे है कि पहले उनका तहसील दंतेवाडा था लेकिन अब उसको बड़ेबचेली में शिफ्ट कर दिए है इससे लोगो को आने जाने में दिक्कत होता है |बहुत दूर से घूम जाना पड़ता है दूरी 55 किलोमीटर है | जिसके कारण बच्चे वाली महिलाये जा नहीं पाती है और आने जाने के लिए गाडी की सुविधा भी नहीं है| उसकी शिकायत उन्होंने मंत्रालय में भी किये थे तो फिर से दंतेवाडा में करवा देंगे बोल रहे है लेकिन अभी तक नहीं हुआ है| इसलिए साथी सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि इन अधिकारियो से बात कर तहसील को वापस दंतेवाडा में शिफ्ट करवाए : कलेक्टर@9179530000. अधिक जानकारी के लिए संपर्क सरपंच मरकाम@7587210667.

Posted on: Nov 15, 2017. Tags: SEETARAM JOGA DANTEWADA SONG VICTIMS REGISTER

Impact: We got our due wages after recording message on CGnet Swara...

ग्राम पंचायत-बोंगा, पोस्ट-गोविंदपुर, तहसील-प्रतापपुर, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से
सीताराम छिन्दराम बता रहे है कि उन्होंने एक सन्देश रिकॉर्ड कराया था सीजीनेट में वह यह कि गाँव के ३५ लोगो ने ५ दिन तक बागतरी से पण्डोराय सड़क समतलीकरण का कार्य किया था जिसका मजदूरी का भुगतान नही हुआ था, वे कई बार अधिकारियों के चक्कर लगा चुके थे पर कोई मदद नहीं कर रहा था फिर अंत में उन्होंने सीजीनेट स्वर में सन्देश रिकार्ड किया और सीजीनेट सुनने वाले से अनुरोध किया कि वे अधिकारियों को फोन कर के दबाव डालें। वे ग्रामीण मजदूरों की और से सीजीनेट श्रोताओं और अधिकारियों की पूरी टीम का आभार प्रकट कर रहे है बहुत बहुत धन्यवाद दे रहे है | सीताराम@8720094306

Posted on: May 18, 2017. Tags: SEETARAM CHHINDRAM SONG VICTIMS REGISTER

NREGA officers giving us half wages, complaint to higher officers don't help...

Anantrao Govardhan is calling from Narsala village in Maregaon tahsil of Yavatmal district in Maharashtra and says 20 of them are working in NREGA where they get half wages. He says officers want them to stop work so they can get work done by machine. They have complained in helpline and also to officers but no action. Pls call Tahsildar@08007846177, BDO@09767489239, Collector@07232242508, District Employment officer@09527491887 to help. Anant Ji@8308767078

Posted on: May 27, 2015. Tags: ANANTRAO SEETARAM GOVARDHAN NREGA SONG VICTIMS REGISTER

« View Newer Reports

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download