लोहे के खूटा गाड़े ईटे के जोड़ाई...सरगुजिया देशभक्ति गीत

ग्राम-आदर्श ग्राम धुमाधाड़, तहसील-प्रतापपुर, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से राजपाल मरावी के साथ में बाबूलाल मरावी है जो एक सरगुजिया देशभक्ति गीत सुना रहे है:
लोहे के खूटा गाड़े ईटे के जोड़ाई-
सबे कोई लुटात घर का कमाई-
गरीब करका माई भाई रे-
सभी कोई लुटात गरीब करका माई-
लोहे के खूटा गाड़े ईटे के जोड़ाई...

Posted on: Oct 16, 2017. Tags: RAJPAL MARAVI SONG VICTIMS REGISTER

Impact: We got grain in subsidised shop after reporting on CGnet Swara...

करचोलापारा ग्राम पंचायत धुमाडांड़ तहसील प्रतापपुर जिला सूरजपुर छत्तीसगढ़ से राजपाल बता रहे हैं कि उनके गाँव में कई लोगों का राशन कार्ड नहीं बना था इससे उनको उचित मूल्य की दूकान से कोई लाभ नहीं मिल पा रहा था, बाज़ार से अधिक दाम में अनाज खरीदकर ग्रामीण परेशान थे, उन्होंने इस बारे में कई अधिकारियों को कई बार अनुरोध किया पर किसी ने उनकी मदद नहीं की, उसके बाद पिछले माह उन्होंने सीजीनेट स्वर में एक सन्देश डाला जिसमे सुनने वाले साथियों से अधिकारियों पर दबाव डालने का अनुरोध किया। आज वे सभी से बांटना चाहते हैं कि सीजीनेट स्वर सुनने वाले साथियों के दबाव सालने पर इस हफ्ते उन सभी को राशन से अनाज मिल गया है पहले जिनका नाम राशन की सूची में नहीं था | राजपाल@9754079248

Posted on: Apr 21, 2017. Tags: Rajpal

हम 50 लोगो ने साल पहले फारेस्ट विभाग में एक हफ्ता काम किया अभी तक भुगतान नहीं हुआ...

ग्राम-धुमाडांड, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से राजपाल मरावी उनके साथ गाँव के साथी प्यारेलाल, रामजतन, रामबली तथा फुलबतिया जिन्होंने ग्राम बरपटिया में फारेस्ट विभाग में करीब 50 लोग मिलकर एक सप्ताह काम किये थे और यह लगभग एक साल हो गया अभी किसी को मजदूरी भुगतान नही किये है और भुगतान के सन्दर्भ में पूछने पर मिलेगा-मिलेगा बोलते है लेकिन अभी तक नहीं मिला है इसलिए सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि कृपया आप इन अधिकारियों को फोन कर के दबाव बनाएं कलेक्टर@982644357, सिपाही साहब@9754693645 और गरीब आदिवासियों की मदद करें जो इस पेमेंट के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं पर कोई मदद नहीं करता. राजपाल@7247071368

Posted on: Apr 10, 2017. Tags: RAJPAL MARAVI SONG VICTIMS REGISTER

जल जंगल जमीन हमर गोंडन के आवते...गोंडवाना गीत

ग्राम-धुमाडांड, विकासखंड-प्रतापपुर, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से राजपाल मरावी एक गोंडवाना गीत सुना रहे हैं :
जल जंगल जमीन हमर गोंडन के आवत है-
दादा जी के बातचीत ह्रदय समावत-
सुनो संगी साथी भैया हो सतरंगी झंडा लहरावते-
गोडवाना धरती हमर माया के नाम है-
सतरंगी झंडा गोडवाना के पहचान है-
गोडवाना भुईया हमर धरती के नाम है-
सुनो संगी साथी भईया दीदी हो-
सतरंगी झंडा लहरावते-
सतरंगी झन्डा गोंडवाना के पहचान है...

Posted on: Apr 06, 2017. Tags: RAJPAL MARAVI SONG VICTIMS REGISTER

पहले मैं बन्दों वो मोरो माता पिता ला...गोंडवाना गीत

ग्राम-धुमाधाड़, विकासखंड-प्रतापपुर, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से राजपाल मरावी एक गोंडवाना गीत सुना रहे है:
पहले मैं बन्दों वो मोरो माता पिता ला-
नौ महिना से गर्भ में पाले दशवे दुनिया दिखाए-
ऊँगली पकड के चलना सिखाये हँसना बोल सिखाये-
पहले मैं बन्दों वो मोरो माता पिता ला...

Posted on: Mar 07, 2017. Tags: RAJPAL MARAVI SONG VICTIMS REGISTER

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download