महात्मा गाँधी जयंती दिवस गीत : आ हो सवारियां तो जाओ बजरिया तो-

ग्राम-नवापारा, तहसील-पंडरिया, जिला-कबीरधाम (छत्तीसगढ़) से गीत बाई 2 अक्टूबर महात्मा गाँधी जयंती दिवस पर एक गीत सुना रही है:
आ हो सवारियां तो जाओ बजरिया तो-
लाओ चुनिरिया खादी के-
जय बोलो महात्मा गाँधी की-
खादी की चुनरी बड़ा रंगा-रेजवा-
खादी की चुनरी से डरे अंग्रेजवा-
लाओ लहरिया अजदिया के-

जय बोलो महात्मा गाँधी की...

Posted on: Oct 03, 2019. Tags: PURNIMA SAHU KABIRDHAM CG SONG VICTIMS REGISTER

स्वास्थ्य स्वर : बाल झड़ने से रोकने के घरेलू उपाय...

ग्राम-कुई, ब्लाक-पंडरिया, जिला-कबीरधाम (छत्तीसगढ़) से सुनीता गौतम “बाल झड़ने” का रोक लगाने का उपचार बता रही है.बालों का झड़ना लोगों के बीच सबसे बड़ी समस्या है.समय से पहले सफ़ेद होना बालों का झड़ना इसके लिए तमाम तरह के हेयर प्रोडक्ट्स से घरेलू नुस्खों तक, सभी कुछ आजमाया जाता है. लेकिन बाल झड़ने से परेशान लोगों के लिए यह खबर अच्छी हो सकती है. वैज्ञानिक एंव वैद्दों ने कई तरह के दवा की पहचान की है, जिससे बालों के गिरने को रोकने में मदद मिल सकती है.
सामग्री :- नारियल का तेल, एलोविरा, मैथी के दाना, गुलहड़ का फूल.
बनाने का विधि :- सबसे पहले नारियल तेल को गर्म कीजिएगा उसके पश्चात इन तीनों चीज डाल देना इन सभी थोड़ी जलने दे उसके बाद उतारकर किसी अच्छे वाला डिब्बे या फिर कांच की शीशी में रखे.
उपयोग :- सप्ताह में दो बार रात के समय बालों में अच्छे से मशाज करे सुबह धो ले. इस प्रयोग को लगातार करना जिसे कुछ ही हप्तों में जल्द ही परिणाम मिलेगा.

Posted on: Oct 03, 2019. Tags: PURNIMA SAHU KABIRDHAM CG SONG VICTIMS REGISTER

आज भी बिजली को तरस रहे हैं छत्तीसगढ़ के सुदूर इलाखें के गाँव...

ग्राम बासाटोला, तहसील-पंडरिया, ब्लाक-पंडरिया, जिला कबीरधाम, जिला (छत्तीसगढ़) से पुर्मिना साहू बिजली की समस्या बता रही है करीब एक वर्ष हो गया छत्तीसगढ़ प्रदेश जहा पुरे भारत देश में बिजली उत्पादन के मामले में अव्वल नंबर पर है. जबकि छत्तीसगढ़ के 27 जिलों में कई इलाको में तो सालो से बिजली के पोल लगे हैं, लेकिन बिजली नहीं पहुंची बजली ना होने के कारण कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है| बताया जा रहा है की अधिकांश रात के समय सांप-बिच्छू अन्य जहरीली चीजों का भय बना रहता है | गाँव के मुख्य सरपंच को भी जानकारी दिया गया पर कोई निराकरण नही किये. इसलिए सीजीनेट स्वर सुनने वाले साथियों से मदद करने की अपील कर रहे है. जिला कलेक्टर@9425254252. जिलापंचायत@7742232895.

Posted on: Oct 02, 2019. Tags: PURNIMA SAHU KABIRDHAM CG SONG VICTIMS REGISTER

हैंडपंप ख़राब पेयजल की समस्या, सैकड़ों लोग नदी का पानी पिने को मजबूर...कृपया मदद करे-

ग्राम-बासाटोला, तहसील-पंडरिया, जिला कबीरधाम (छत्तीसगढ़) से पूर्णिमा साहू बता रही है पेयजल की समस्या दूरस्थ वनांचल के ग्रामों में आज भी लोग झरिया का नदिया का पानी पिने को मजदूर हो रहे है और तो और कहीं कहीं पर लोगों को एक से दो किमी दूर से पानी लाना पड़ रहा है| बताया जा रहा है की गाँव में एक हैंडपंप है जो इस समय खराब पड़ा है कई दिनों से जिसके कारण वह लोग नदी झरिया से पानी ला कर उपयोग कर रहे है इस तरह के समस्या को बताने पर कोंई निराकरण नही कर रहे है. इस लिए सीजीनेट स्वर सुनने वाले साथियों से मदद करनेक्व लिए अपील कर रहे है. जिला पंचायत@07741232895. जिला कलेक्टर@9425254252.

Posted on: Oct 01, 2019. Tags: PURNIMA SAHU KABIRDHAM CG SONG VICTIMS REGISTER

Impact : 2 महीने से बंद था बिजली संदेश रिकॉर्ड कराने के बाद गाँव में बिजली चालू कर दिया गया-

ग्राम-बाह्पनी, जिला-कबीरधाम (छत्तीसगढ़) से पूर्णिमा साहू बता रही है ग्राम-बह्पनी में 1 माह पहले 2 महीने से बिजली नही है करके सीजीनेट स्वर में एक सन्देश रिकॉर्ड किये थे बिजली नही रहने से कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता था| जो इस वक्त सीजीनेट स्वर सुनने वाले साथियों के मदद से संबधित अधिकारियों से अधिक से अधिक बात कर बिजली चालू करवाने में मदद किये इसलिए सीजीनेट स्वर सुनने वाले साथियों को एंव समस्या से संबधित अधिकारियों को धन्यवाद कर रही है.

Posted on: Sep 28, 2019. Tags: PURNIMA SAHU KABIRDHAM CG SONG VICTIMS REGISTER

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download