जनमत सर्वेक्षण के सन्दर्भ में अपनी विचार व्यक्त कर रहे है...

जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से जगदीश यादव बस्तर मांगे हिंसा से आजादी के सन्दर्भ में पानी विचार बता रहें हैं की जिस प्रकार से छत्तीसगढ़ के जिला- बस्तर से हो रहीं हैं हिंसा मध्य भारत यानी छ: राज्यों में आंध्रप्रदेश, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, झारखंड उड़ीसा, जो की छत्तीसगढ़ राज्य जिला .बस्तर को दंडकारण्य जंगल मान कर वही इसका विस्तारित हुआ जो आज के समय में उग्र रूप ले लिए गया हैं, अगर इसका किसी प्रकार की कोई हिंसा समापन हुआ तो भविष्य में और भी खतरनाक हो सकता है जिसका किसी को कोई अंदाजा नही हैं, बताये जा रहें है यह एक गंभीर विषय हैं जिसे शांतिपूर्ण तरीके से इसका समाधान निकालना चाहिए.

Posted on: Sep 08, 2020. Tags: PEACE SURVEY HINDI 3 SONG VICTIMS REGISTER

जनमत सर्वेक्षण अपनी राय बता रहे है...

ग्राम-बरपटीया, पोस्ट+थाना-रमकोला, तहसील-प्रतापपुर, जिला-सूरजपुर छत्तीसगढ़ से धनसाय मरावी अपने विचार व्यक्त कर रहे है कि बस्तर में चल रही हिंसा को कैसे रोका रोका जाये उनका कहना है कि जो साथी जंगलो में रह रहे है उनका हक अधिकार को छिना गया है जिसमे हम लोग जीवन यापन कर रहे थे और हम लोगो को जानकारी नहीं होने के कारण बेवकूफ बनाकर हमारे लोगो को मारा गया है | लेकिन ये हिंसा राजनीति नहीं चलेगा और हमारे लोगो को नक्सली बोलकर मार रहे है |

Posted on: Sep 07, 2020. Tags: PEACE SURVEY HINDI 3 SONG VICTIMS REGISTER

जनमत सर्वेक्षण के सन्दर्भ में अपनी रॉय बता रहें हैं...

ग्राम-मामाडोह, पोस्ट-दावडी, तहसील-कालवा, जिला-खंडवा (मध्यप्रदेश) दशरथ कावडे बस्तर जनमत सर्वेक्षण के सन्दर्भ में अपनी राय विचार-विमर्श पेष कर रहें हैं बता रहें है की नक्सलवादी, माओवादी कोई समस्या नही हैं हमारें आदिवासी भोले-भाले है इन्हें राजनीति वाले लोग बहला-फुसला कर हिंसा के रास्ता में आने को मजबूर करते हैं, गलत रास्ता दिखाकर और उनके इरादें को और मजबूती कराने में कोई कसर नही छोड़ते हैं, ताकि देश खिलाफ तथा नियम कानून के विरोध करें और उन्हें फर्जी तरीकें उन पर हमला करें| मेरा मानना है की ऐसे लोगो पर कार्यवाही करना ताकि कोई भी आम नागरिक हिंसा के रास्ते में चलने को मजबूर ना हो: संपर्क@9770597990

Posted on: Sep 06, 2020. Tags: PEACE SURVEY HINDI 3 SONG VICTIMS REGISTER

जनमत सर्वेक्षण के सन्दर्भ में अपनी रॉय बता रहें हैं...

मध्यप्रदेश के जिला- बालाघाट नक्सली प्रभावित क्षेत्र जहा से अनिश कुमार बता रहे हैं, कोई भी समस्या ऐसी नही होती जिसका समाधान बातचीत से संभव ना हो, मेरे अनुसार पिछले 25 वर्षों से या उसे अधिक वर्षोँ से बालाघाट में निवास करते आ रहा हूँ, और इस समस्या को काफी करीब से जानने की कोशिश की है, मूल रूप से यदि इस समस्या का समाधान देखा जाए तो विकास कार्यों से संबध हैं, जैसे की सरकारी एजेन्सियों द्वारा ठीक तरीकें से कार्य क्रियान्वित नही किया जाता| बस्तर की बात करे या कोई भी ऐसे क्षेत्र जहा पर नक्सलियों की बात हैं, यह बड़ा खुबसूरत जगह है पर्यटन की दृष्टि से बहुत उपयोगी हैं| जहा पर बहोत विकास की संभावना हैं और कई काम किये जा सकते है लेकिन नक्सली समस्या बता कर इन सारी जगहों को आम जनता से दूर कर दिया जाता हैं और इसके कारण विकास की गति नही पकड़ नही पाती जिसकी वजह से जो युवा है इस तरह की हिंसक गतिविधियों में शामिल होना उनकी मज़बूरी हो जाती हैं| यदि इसको दूसरें तरीकें से संचालित किया जा सके विकास की दृष्टि से बराबर रोजगार और अन्य सामग्री उपलब्ध कराये सुविधायें उपलब्ध हो शासन की ओर से तो काफी हद तक नक्सली आन्दोलन को कम किया जा सकता है बातचीत सारी समस्याओं का समाधान हैं: संपर्क@9893217825

Posted on: Sep 04, 2020. Tags: PEACE SURVEY HINDI 3 SONG VICTIMS REGISTER

जनमत सर्वेक्षण के सन्दर्भ में अपनी विचार व्यक्त कर रहे है...

जिला-छतरपुर (मध्य प्रदेश) से लालु नाग देव बस्तर मांगे हिंसा से आजादी के सन्दर्भ में विचार राय बता रहे है जिसे प्रकार से पिछलें 40 वर्षोँ से यह छ: राज्य मध्‍य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, झारखंड, उड़ीसा, तेलन्गाना जैसे राज्य आज के समय में हिंसा से झूझ रही है तो सरकार से अपील करते है, की कोई एक ऐसा संघ या संगठन तैयार करें जिसमे हम आम जनता अपनी विचार-विमर्श राय प्रस्तुत करें जहा पर हम सभी का संवाद हो सकें और उस संवाद से शांतिपूर्ण तरीके से और किसी को कोई हथियार उठाने की जरूरत ना पड़े बन्दुक उठाने की जरुरत ना पड़े और हम अपनी कार्यरत सीमा पर कार्यरत किसी कोई बैर नही इस प्रकार से हम अपनी भारत देश और मध्य भारत में शांति ला सकते है : लालु नाम देव@8827871627

Posted on: Sep 04, 2020. Tags: PEACE SURVEY HINDI 3 SONG VICTIMS REGISTER

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download