हे गोपाल कैसे करु आरती तेरे...भजन

लुधियाना (पंजाब) से निकेतन शर्मा भजन सुना रहें है,
हे गोपाल कैसे करु आरती तेरे-
तुझपे ओ कान्हा बलि बलि जाऊ-
सांझ सबेरे तेरे गुण गाऊ-
प्रेम में रगें है तेरे भक्ति में तेरे-
हे गोपाल कैसे करु आरती तेरे-
ये माटी का तन है तेरा-
मन और प्राण भी तेरे-
मै हूँ एक गोपी तुम हो कन्हैया-
तुम हो भगवन मेरे-
कृष्ण भीष्म कृष्ण राठे आत्मा मेरी-
हे गोपाल कैसे करु आरती तेरे...(JP)

Posted on: Mar 31, 2021. Tags: NIKETAN SHARMA LUDHIYANA PUNJAB

मुरली की तानो सी वेदों पुरानो सी...भजन

लुधियाना, पंजाब से निकेतन शर्मा एक भजन सुना रहे हैं:
“मुरली की तानो सी वेदो पुरानो सी मोहन की गीता की जैसी तुम ”| अपने गीत संदेश रिकॉर्ड करने के लिये 08050068000 पर मिस्ड कॉल कर सकते हैं |

Posted on: Mar 31, 2021. Tags: BHAJAN SONG LUDHIANA NIKETAN SHARMA PUNJAB

हर बात को तुम भूलो भले माँ बाप को मत भूलना...गीत-

लुधियाना (पंजाब) से निकेतन शर्मा एक गीत सुना रहे हैं:
हर बात को तुम भूलो भले-
माँ बाप को मत भूलना-
उपकार इनके लाखो हैं-
इस बात को मत भूलना-
हर बात को तुम भूलो भले...(AR)

Posted on: Mar 31, 2021. Tags: LUDHIANA NIKETAN SHARMA PUNJAB SONG

तेरी मुरली की धुन सुनकर के मै वृंदावन चली आयी...गीत-

लुधियाना, पंजाब से निकेतन शर्मा होली की शुभकानायें देते हुये, एक भजन सुना रहे हैं,
“तेरी मुरली की धुन सुनकर के मै वृंदावन चली आयी ”| अपने गीत संदेश रिकॉर्ड करने के लिये 08050068000 पर मिस्ड कॉल कर सकते हैं |

Posted on: Mar 29, 2021. Tags: LUDHIANA NIKETAN SHARMA PUNJAB SONG

चिट्टी आयी है...गीत-

लुधियाना पंजाब से निकेतन शर्मा एक गीत सुना रहे हैं, जिसके बोल है, “चिट्टी आयी है” | अपने गीत रिकॉर्ड करने के लिये 08050068000 पर मिस्ड कॉल कर सकते हैं|

Posted on: Mar 27, 2021. Tags: LUDHIANA NIKETAN SHARMA PUNJAB SONG

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download