बागवा रब है बागवा...हिन्दी गीत-

लुधियाना (पंजाब) से निकेतन शर्मा एक हिन्दी गीत सुना रहे हैं:
बागो के हर फूल को अपना समझे बागवान-
हर घड़ी करे रखवाली-
पत्ती पत्ती डाली डाली सीचें बागवान-
बागवा रब है बागवा बागवा रब है बागवा-
बागो के हर फूल को अपना समझे बागवान...

Posted on: May 14, 2021. Tags: LUDHIANA NIKETAN SHARMA PUNJAB SONG

मुझे माफ़ करना ओम साई राम...गीत-

लुधियाना (पंजाब) से निकेतन शर्मा गीत सुना रहे हैं:
मुझे माफ़ करना ओम साई राम-
तुझसे पहले लूगाँ मम्मी डैडी का नाम-
जिन्हें मम्मी डैडी का प्यार नही मिलता-
उन्हें खुशियों का संसार नही मिलता-
कहीं भी हमें न यूं मजबूर करना-
मम्मी डैडी से न हमें दूर करना-
हम तो बड़े होते हैं इनकी ऊँगली थाम...(AR)

Posted on: Apr 30, 2021. Tags: LUDHIANA NIKETAN SHARMA PUNJAB SONG

सलाम उन शहीदों को जो खो गये...देश भक्ति गीत

लुधियाना (पंजाब) से निकेतन शर्मा एक देश भक्ति गीत सुना रहे हैं:
सलाम उन शहीदों को जो खो गये-
वतन को जगाकर जो खुद सो गये-
ओ थे लाडले अपनी माँओं के पाले-
मगर हो गये गोलियों के हवाले-
हमारे थे अब देश के हो गयें-
वतन को जगाकर जो खुद सो गये...(AR)

Posted on: Apr 23, 2021. Tags: DESHBHAKTI SONG LUDHIANA NIKETAN SHARMA PUNJAB

सारे जहाँ से अच्छा, हिन्दोस्ताँ हमारा...राष्ट्रगीत-

लुधियाना (पंजाब) से निकेतन शर्मा एक देश भक्ति गीत सुना रहे हैं:
सारे जहाँ से अच्छा, हिन्दोस्ताँ हमारा-
हम बुलबुलें हैं इसकी-
यह गुलिसताँ हमारा-
ग़ुरबत में हों अगर हम-
रहता है दिल वतन में समझो वहीं हमें ...(AR)

Posted on: Apr 22, 2021. Tags: DESH BHAKTI LUDHIANA NIKETAN SHARMA PUNJAB SONG

मुस्कान तेरी मोहन घायल कर जाती है...भजन-

लुधियाना (पंजाब) से निकेतन शर्मा एक भजन सुना रहे हैं:
घनश्याम तेरी बंसी पागल कर जाती है-
मुस्कान तेरी मोहन-
घायल कर जाती है-
सोने की होती तो-
क्या करते तुम मोहन-
ये बांस की होकर भी दुनिया को नचाती है...(AR)

Posted on: Apr 08, 2021. Tags: BHAJAN SONG LUDHIANA NIKETAN SHARMA PUNJAB

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download