News in Gondi: Translated from newspapers 3rd August 2012

अपने साथी की हत्या से भड़के जवानों द्वारा ओरछा साप्ताहिक बाजार में निर्दोष ग्रामीणों के साथ बर्बरतापूर्वक मारपीट किए जाने की घटना से क्षेत्र के विधायक तथा प्रदेश शासन के पीएचई मंत्री केदार कश्यप काफी विचलित हैं। उन्होंने इस पूरे घटना के संदर्भ में निष्पक्ष जांच कराने मुख्यमंत्री, गृहमंत्री तथा प्रदेश के पुलिस महानिर्देशक को पत्र लिखा है। अपने दो दिवसीय बस्तर प्रवास पर पहुंचे प्रदेश के पीएचई तथा ट्रायवल मंत्री केदार कश्यप ओरछा में पुलिस जवानों द्वारा ग्रामीणों के साथ किए गए मारपीट की घटना को बर्बरता बताया।राजधानी में गुरुवार को हजारों आदिवासियों ने कदमताल की। उन्होंने भोजली पर शोभायात्रा निकालकर धर्म व संस्कृति का संदेश दिया। उन्होंने समाज को आगाह भी किया कि वे विलुप्त हो रही अपनी परंपराओं को बचाने एकजुट हो जाएं। गोंड़ आदिवासी समाज के प्रदेश के कोने-कोने से जुटे करीब 5-6 हजार प्रतिनिधियों ने धर्मगुरू दुर्गे भगत के नेतृत्व में टिकरापारा से बूढ़ातालाब तक रैली निकाली।

Posted on: Aug 03, 2012. Tags: MANGAL KUNJAM NEWS

News in Gondi: Translated from newspapers 1st August 2012

संसद के मानसून सत्र से पहले महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अपने मंत्रिमंडल में बदलाव किया है। उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदम्बरम को नया केंद्रीय वित्त मंत्री नियुक्त किया है और केंद्रीय गृह मंत्रालय का प्रभार सुशील कुमार शिंदे को सौंपा है।छत्तीसगढ के बीजापुर जिले में नक्सलियों के नाम पर फर्जी मुठभेड में 20 निर्दोष आदिवासियों के मारे जाने की घटना के विरोध में देश के जाने.माने बुद्धिजीवी कल राजधानी में धरना देंगे|भारतीय मजदूर संघ की ओर से आज एक दिवसीय धरना प्रदर्शन बूढ़ातालाब के किनारे किया गया। पेंशन राशि में बढ़ोत्तरी कर असंगठित क्षेत्र में मजदूरां को भी शामिल करने की मांग को लेकर मजदूर हड़ताल करने वाला है। देश में 38 लाख पेंशन भोगी है। उन्होंने हर माह तीन हजार से पेंशन देन की मंाग की है।

Posted on: Aug 01, 2012. Tags: MANGAL KUNJAM NEWS

News in Gondi: Translated from newspapers 30 July 2012

कांग्रेस के नंदकुमार पटेल ने रायगढ़ में आदिवासियों की जमीन की लूट का मामला सदन में उठाया। उन्होंने जानना चाहा कि जब 900 किसानों का मुआवजा पारित कर दिया गया है तो इन्हें मुआवजा क्यों नहीं दिया जा रहा है। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बीएसपी सुप्रीमो मायावती की मूर्ति तोड़े जाने के दो दिन बाद प्रदेश के आजमगढ़ जिले में तीन जगहों पर बाबा साहेब आंबेडकर की मूर्तियां तोड़ दी गईं। इन घटनाओं की खबर मिलते ही गुस्साए बीएसपी कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए।अंग्रेजी से परेशान रहने वाले विद्यार्थी हिंदी में मैनेजमेंट, इंजीनियरिंग और मेडिकल की पढ़ाई कर सकेंगे। यहां का अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विश्वविद्यालय इस दिशा में काम कर रहा है। विवि के कुलसचिव प्रो. यूएन शुक्ला ने बताया कि इस साल ऎसे अल्प अवघि के डिप्लोमा कोर्स शुरू करने की योजना है जो बाजार की मांग के मुताबिक हों और जिससे विद्यार्थियों को रोजगार मुहैया हो सके।

Posted on: Jul 30, 2012. Tags: MANGAL KUNJAM NEWS

News in Gondi: Translated from newspapers 24 July 2012

दक्षिण बस्तर के आदिवासी बच्चों को बेहतर शिक्षा के लिए राजधानी के करीब एक पब्लिक स्कूल में प्रशासन ने भर्ती करा दिया, लेकिन बच्चों की फीस और अन्य राशि जमा करने में लापरवाही के चलते बच्चों को 12वीं उत्तीर्ण करने के बाद टीसी नहीं दी जा रही है, परेशान बच्चे भटक रहे हैं। भूमि अधिग्रहण का विरोध कर रहे किसानों और पुलिस वालों के बीच रविवार को संघर्ष हुआ। इसमें तीन दर्जन पुलिस वालों समेत करीब 100 लोग घायल हो गए। पुलिस की फायरिंग में तीन लोग घायल हो गए, जिनकी हालत गंभीर बताई गई है।लोकपाल विधेयक पारित कराने की मांग पर 25 जुलाई से अनशन करने जा रहे अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि टीम अन्ना के लिए यह आरपार की लड़ाई है और वे बलिदान के लिए तैयार होकर अनशन पर बैठेंगे।

Posted on: Jul 24, 2012. Tags: MANGAL KUNJAM NEWS

News in Gondi: Translated from newspapers 22 July 2012

कोरबा में बालको के अवैध कब्जे की जमीन के नियमितीकरण मामले पर कांग्रेस ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के खिलाफ रायपुर के प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश (एडीजे) की अदालत में केस दायर किया।मुंह के कैंसर जिम्मेदार माने जाने वाले गुटखा पर छत्तीसगढ़ में शीघ्र ही प्रतिबंध लगने जा रहा है। पता चला है कि सप्ताह भर में इस पर प्रतिबंध का आदेश जारी कर दिया जाएगा। राज्य शासन ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है। दक्षिण बस्तर के दंतेवाड़ा से होकर बहने वाली शांत डंकनी नदी इतनी खतरनाक होगी, किसी ने कल्पना नही की थी। चार-चार मासूमों को निगलने वाली यह नदी ऐसी क्यों हुई? इस पर आज दिन भर शहर में चर्चा होती रही। तीन-तीन परिवारों के लिए अभिशप्त बनी डंकनी का यह रूप स्थानीय स्तर पर रेत उत्खनन करने वालों की वजह से सामने आया।

Posted on: Jul 22, 2012. Tags: MANGAL KUNJAM NEWS

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download