Bastar: Demand for job and compensation for family of murdered Journalist...

Mangal Kunjam in Bastar Chhattisgarh is telling us about demand of journalists to give a Govt job and compensation of Rs 20 lakhs to wife of Nemichand Jain, a journalist who was killed on 13th February. It is not clear who killed Mr Jain. Some suspect he was killed by local mafia but some suspect naxals. Naxals have changed their stand on the subject twice. He requests us to raise the issue so that Govt takes it seriously. For more Mangal Ji can be reached at 09407708515

Posted on: Feb 26, 2013. Tags: BASTAR MANGAL KUNJAM

5 kms from Dantewada NMDC mines people dont know what is Republic Day...

Mangal Kunjam from Dantewada is telling us that the nation is celebrating Republic Day but 5 kms from National Mineral Development Corporation mines there are many villages which are not in any list or map of the Govt and they have not got any facilities so far. They do not know what is Republic day. He alleges hat often Govt forces go to these villages and burn houses calling them Naxal camp. This needs to change. For more Mangal Ji can be reached at 09407708515

Posted on: Jan 27, 2013. Tags: DANTEWADA MANGAL KUNJAM

Dantewada: Paramilitary fires, breaks camera of journalists after Maoist attack

Mangal Kunjam from Bacheli in Dantewada district in Chhattisgarh is talking to a local journalist Jitu who tells him that yesterday when they went to cover the incident of Maoist attack on National Mineral Development Corporation, a drunk policeman fired at them and also broke his camera. Jitu says they had gone to the incident place after taking permission from the police chief. 2 police jawans had died in the incident. For more Mangal Ji can be reached at 09407708515

Posted on: Nov 05, 2012. Tags: DANTEWADA MANGAL KUNJAM

News in Gondi: Translated from newspapers 6th August 2012

पिछले तीन दिनों से जारी अनवरत् बारिश से बीजापुर जिले के आधे भाग में ब्लैक आउट की स्थिति निर्मित हो गई। 4 अगस्त को दिन भर लाइट आने-जाने का दौर जारी रहा, अन्तत: रात्रि 10 बजे विद्युत गुल हो गया और भैरमगढ़ तहसील के बाद बीजापुर, उसूर एवं भोपालपटनम तहसील ब्लैक आउट की चपेट में आ गये।नक्सल हिंसा प्रभावित परिवारों के बच्चे भी अब डॉक्टर बनने के लिए एमबीबीएस पाठयक्रमों में प्रवेश पा सकेंगे। केन्द्र सरकार द्वारा ऐसे नक्सल हिंसा प्रभावित बच्चों को एमबीबीएस पाठयक्रम में प्रवेश के लिए दो स्थान आंबटित किये गये हैं। नक्सल हिंसा से प्रभावित बच्चे दिल्ली के सफदरजंग स्थित व्हीएमसीसी कॉलेज और रायपुर के पंडित जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय में डॉक्टरी की पढ़ाई करेंगे।मानपुर
ब्लाक मुख्यालय से 25 किमी दूर स्थित सीतागांव के नौ ग्रामीणों को थाने में लाकर नक्सलियों के बारे में जानकारी नहीं देने की बात कह कर पीटा गया। रातभर वे थाने में रहे फिर सुबह सभी को छोड़ दिया गया। पिटाई से पस्त हुए चार ग्रामीण उपचार के लिए मानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भी पहुंचे थे।

Posted on: Aug 06, 2012. Tags: MANGAL KUNJAM NEWS

News in Gondi: Translated from newspapers 4th August 2012

छत्तीसगढ़ में खेती की जमीन को सुरक्षित रखने के लिए राज्य सरकार नया कानून बनाने जा रही है। इसके तहत कृषि भूमि का डायवर्सन उद्योगों और कालोनियों के लिए करना संभव नहीं होगा। इस पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने की तैयारी की जा रही है। लगातार खेती का रकबा कम होने के कारण सरकार ने यह कदम उठाने की जरूरत महसूस की। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जितेंदर सिंह शनिवार को छत्तीसगढ़ का तीन दिवसीय दौरा करेंगे। इस दौरान वे जगदलपुर, दंतेवाड़ा, बासगुड़ा और रायपुर जाएंगे। इस दौरान मंत्री स्थानीय जनता, लोक प्रतिनिधियों, राज्य सरकार और केन्द्रीय सशस्त्र अर्धसैनिक बलों के अधिकारियों से बातचीत करेंगे। वे केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनायों के तहत विकास कार्य का जायजा लेंगे।दक्षिण बस्तर के बीजापुर जिले में व्याप्त कुपोषण की बीमारी एक गंभीर समस्या बन चुकी है। केन्द्र और राय सरकारों के तमाम दावों के बाद भी बीजापुर जिले के अन्दरूनी इलाकों में हर दूसरा बच्चा कुपोषण का शिकार है। कुपोषण को दूर करने की सभी सरकारी योजनाएं सिर्फ कागजों में ही संचालित की जा रही है। अब तक अरबों रूपये इस समस्या से निपटने पानी की तरह बहाये जा चुके हैं, लेकिन हालात जस के तस बने हुए हैं।

Posted on: Aug 04, 2012. Tags: MANGAL KUNJAM NEWS

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download