तितली रानी तितली रानी यह कह सभी बुलाते हैं...बाल कविता

ग्राम पंचायत-चंदौरा, थाना-चंदोरा, तहसील-प्रतापपुर, जिला-सूरजपुर, (छत्तीसगढ़) से कमला प्रसाद पैकरा एक कविता सुना रहे हैं :
तितली रानी तितली रानी यह कह सभी बुलाते हैं-
पास क्यों नही आते हो दूर-दूर क्यों रहती हो-
फुल-फुल के कानो में, जा जा के तुम क्या कहती हो-
तितली रानी तितली रानी यह कह सभी बुलाते हैं...

Posted on: Mar 21, 2018. Tags: KAMLA PRASAD SONG VICTIMS REGISTER

कबीर सदगुरु सतसंग सम्मलेन से रिपोर्ट: यहां दुर्गुण को छोड़ सदगुण अपनाने की सीख दी जाती है...

कन्हैयालाल केवट आज बानगंगा, विराट नगर, सोहागपुर, जिला-शहडोल (मध्यप्रदेश) से दो दिवसीय कबीर सदगुरु सतसंग सम्मलेन में पहुंचे हैं वहां शामिल किसान कमला प्रसाद चन्द्रवंशी उन्हें बता रहे हैं कि वे 20-25 साल से सतसंग टोली से जुड़े हैं, जब उन्हें कोई आमंत्रण या जानकारी सत्संग होने की मिलती है तो वे सतसंग में जाते हैं| सतसंग में अमरकंटक, जबलपुर, महाराष्ट्र, राजस्थान, छत्तीसगढ़, अलग-अलग जगह से संत आते हैं | सतसंग में दुर्गुणों का त्याग कर सगुन को अपनाने की सीख दी जाती है | जीवन सादगी पूर्ण बनाने की बात बताते है| कार्यक्रम में रहने और खाने की व्यवस्था रहती है महिला पुरुष बच्चे सभी इसमें शामिल होते हैं| कन्हैयालाल केवट@8225027272.

Posted on: Feb 26, 2018. Tags: KAMLA PRASAD CHANDRAVANSHI SONG VICTIMS REGISTER

हमारे गाँव के हैण्डपम्प से लाल पानी निकल रहा है, गाँव के लोग बीमार पड़ रहे है, कृपया मदद करें...

ग्राम-तेलम्मा, पंचायत-भेजा, ब्लाक-भानुप्रतापपुर, जिला-कांकेर (छत्तीसगढ़) से मुक्तिन बाई पटेल, कमला बाई पटेल और साजन बाई पटेल बता रही हैं कि उनके गाँव के हैण्डपम्प से लाल पानी निकलता है और गाँव के लोगो उसी को पी रहे है उसके कारण गाँव के लोग बहुत सी बीमारियों से ग्रसित है और सरपंच सचिव के द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. गाँव वालो का कहना है कि हैण्डपम्प को ठीक करवाया जाए ताकि गाँव के लोगो को साफ पानी मिल सके इसलिए साथी मदद की मांग कर रहे है कि इन नम्बरों पर अधिक से अधिक बात कर हैण्डपम्प को ठीक करवाया जाए ताकि उनको साफ पानी मिल सके: सरपंच @9479289148, C.E.O.@9424194901. बस्तीराम@8225027272.

Posted on: Feb 15, 2018. Tags: MUKTIN PATEL KAMLA PATEL SONG VICTIMS REGISTER

अलेवय केला नानो केला यो-केला यो नानो...गोंडी वर्षा गीत -

ग्राम-कुन्देली, जिला-दंतेवाडा (छत्तीसगढ़) से गाँव की बहनें कमला, सुनीता और सुशीला एक गोंडी गीत सुना रहे हैं, इस गीत को जब बरसात के मौसम में पानी बरसता है और बादल गरजता है तब मिलकर गाया जाता है:
अलेवय केला नानो केला यो-केला यो नानो-
दानानो गरजी ता झिरिता-झिरिता नानो-
रेल कोया रोला नानो रोला यो रोला यो नानो-
अलेवय केला नानो केला यो-केला यो नानो...

Posted on: Nov 11, 2017. Tags: KAMLA SUNITA SUSHILA DANTEWADA SONG VICTIMS REGISTER

पानी मारि गेला जाई रे दादा पानी मारि गेला जाई...हल्बी गीत-

ग्राम-आंवराभाटा, जिला-दंतेवाडा (छत्तीसगढ़) से मितानिन (ग्रामीण स्वास्थ्य कार्यकर्ता) कमला यादव हल्बी भाषा में एक गीत सुना रही है जो तीजा के उत्सव के समय गाते हैं :
पानी मारि गेला जाई रे दादा पानी मारि गेला जाई-
आंगनवाडी में टिका लगाकर पेटे आइवन के मेवा दादा-
पानी मारि गेला जाई रे दादा पानी मारि गेला जाई...

Posted on: Oct 14, 2017. Tags: KAMLA YADAV SONG VICTIMS REGISTER

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download