बाल दिवस है पुकारता!

सुन ए मानव
घर का आंगन है बेटी
चेहरे की मुस्कान है बेटी
संदूक का धन है बेटी
रिस्तों की डोर है बेटी
माँ की लाज है बेटी
पिता का ताज है बेटी
परिवार का आधार है बेटी
समाज का श्रृंगार है बेटी
राष्ट्र का सम्मान है बेटी
दिए का प्रकाश है बेटी
पूर्णिमा का चाँद है बेटी
पेड़ो की डाल है बेटी
धूप में छाँव है बेटी
नदी में नाव है बेटी
जीवन की साँस है बेटी
कुदरत का उपहार है बेटी
तेरी बेटी-मेरी बेटी
हम सबकी बेटी-हम सबकी बेटी
सारे जहां से निराली है बेटी
सारे जहां से निराली है बेटी

Posted on: Nov 14, 2013. Tags: KM Yadav

आओ एक दिया जलाएं...

प्रेम और शांति के नाम
दया और करुणा के नाम
सदभावना और सौहार्द के नाम
विश्वबंधुत्व और भाईचारे के नाम
आपसी विश्वास और सम्बन्धो के नाम
हिन्द पाक दोस्ती के नाम
हरियाली और खुशहाली के नाम
आओ एक दिया जलाएं
इरोम शर्मीला और सोनी सोरी के नाम
निर्भया और दामिनी के नाम
माता पिता और गुरु के नाम
मानवता और इंसानियत के नाम
न्याय और लोकतंत्र के नाम
अपनी आत्मा और ख़ुशी के
आओ एक दिया जलाएं
एकता और मधुरता के नाम
समृद्धि और सम्पनता के नाम
प्रगति और विकास के नाम
नए सवेरे और नए विचारो के नाम
स्वतंत्रता और स्वराज के नाम
आओ एक दिया जलाएं
आओ एक दिया जलाएं

Posted on: Nov 03, 2013. Tags: KM Yadav

वेदान्ता को भगाना है देश को बचाना है...

वेदान्ता को भगाना है देश को बचाना है
उड़ीसा, राजिस्थान, छत्तीसगढ़ और तमिलनाडु
जाम्बिया, लीब्रिया, आष्ट्रेलिया ,या फिर नामिबिया
वेदान्ता ने सब जगह अपना जाल बिछाया
वेदान्ता फैक्ट्री के नाम पर सारे जहाँ पर कब्ज़ा जमाया
अरे भईया गरीबो की मेहनत पर वेदान्ता अय्याशी करे
कुदरत ने लोहा, जिंक, कापर, तेल सबके लिए बनाया
वेदान्ता ने इस पर अपना कब्ज़ा जमाया
पहाड़ जंगल पेड़ और हवा – पानी
वेदान्ता करता सबपे अपनी मनमानी
आदिवासियों ने दिन रात मेहनत कर जंगल बसाए
किसानो ने कड़ी धूप में हल चलाकर खेत सजाये
महिलाओं ने तिनका तिनका बिन बिन कर घर बनाए
वेदान्ता इन सब पर अपना अधिकार जताए
छोटे छोटे बच्चे भूखो मरे
कापी -किताब की जगह कूड़ा करकट बिने
कुपोषण और भुखमरी का शिकार बने
वेदान्ता इनके अधिकार अपने नाम करे
अनपढ़ मजदूरों को रोजगार के नाम पर गुलामी मिले
कम वेतन पर कमर तोड़ काम मिले
न कोई पेंशन न कोई सुरक्षा और न कोई इनाम मिले
वेदान्ता इनकी मेहनत पर अपना गुण गान करे
जहरीली गैसे, दूषित पानी और रासायनिक कचरे का अम्बार लगाया
प्रदूषण, बीमारी , लाचारी और न जाने क्या क्या फैलाया
बाल्को हो या फिर माल्को सबने न जाने कितनो को मौत की नींद सुलाया
वेदान्ता ने वेदों की पावन धरती पर मौत का कारखाना लगाया
वेदान्ता है जुल्मी , अपराधी और भ्रष्टाचारी
वेदान्ता है शोषक, अत्याचारी और विनाशकारी
पुलिस, सरकार, नेता और अधिकारी सब इसके दासी
वेदान्ता करता सबकी मेहमान नवाजी
आदिवासी हमारे है वेदान्ता बेगाना है
नियमगिरि में जाना है बेदंता को भगाना है
वेदान्ता को भगाना है देश को बचाना है...
वेदान्ता को भगाना है देश को बचाना है ...

Posted on: Oct 22, 2013. Tags: KM Yadav

Gram Panchayat says no money, BDO sends application back to Panchayat

KM bhai from Kanpur is talking to some women from nearby villages who are visiting Block Development officer saying hand pumps in their village is not working from 2 years. There is only one working hand pump for entire village and they are facing huge trouble. Gram Panchayat says they have no money to repair and BDO office says they will forward the application to Gram Panchayat. For more KM bhai can be reached at 08756011826

Posted on: Sep 25, 2013. Tags: KM Yadav

भैस वाली लड़की

१० वर्ष की उम्र और कोमल काया
एक हाथ में डंडी और दूसरे में जंजीर
आंखे बैचेन पर माथे पर जिम्मेदारी की छाप
जुबां खामोश पर चहरे पर अनगिनत सवालों के भाव
न कोई उमंग न कोई तरंग न कोई चीख न कोई चिल्लाहट
सिर्फ शांत और जिम्मेदार , शांत और जिम्मेदार
न पोथी न पाटी , न स्याही न चाक
सिर्फ खाली हाथ और खाली चेहरा
न कोई खेल, न कोई खिलौना
सिर्फ मौन और सिर्फ मौन
भैस भी खुश और पिता भी खुश
पर लड़की खुश या नाखुश
पर लड़की खुश या नाखुश

Posted on: Sep 20, 2013. Tags: KM Yadav

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download