हम उजाला जगमगाना चाहते हैं, अब अंधेरे को हटाना चाहते हैं...कविता-

ग्राम-बरपटिया, तहसील-प्रतापपुर, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से दो बच्चे सोनावती मरावी और मायावती मरावी एक कविता सुना रहे हैं:
हम उजाला जगमगाना चाहते हैं, अब अंधेरे को हटाना चाहते हैं-
हमारे दिल को दिलाना चाहतें है हम झुके सिर को उठाना चाहते हैं-
बुरे स्वर हम मिटाना चाहते हैं ताल लय पर गान गाना चाहते हैं-
हम सबको सम बनाना चाहते हैं, अब बराबर बिठाना चाहते है-
हम उन्हें धरती दिलाना चाहते है-
जो वहां सोना उगाना चाहते है...

Posted on: Nov 16, 2017. Tags: DHANSAY MARAVI SONG VICTIMS REGISTER

आपका स्वास्थ्य आपके मोबाईल में : बिही (अमरुद) के औषधीय गुण -

धन साय मरावी आज ग्राम-बरपटिया, ब्लॉक प्रतापपुर जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) में हैं वहां उनकी मुलाक़ात वैद्य सुन्दरलाल मरकाम जी से हुई है जो उन्हें आज बिही के फल के औषधीय गुणों के बारे में बता रहे हैं इस फल को अमरुद या जाम भी कहते हैं वे बता रहे हैं उल्टी आने जैसा महसूस होने पर बिही के नए पत्ते को चबाकर उसके रस को निगलने से मुँह साफ हो जाता है और उल्टी नहीं आती.कच्चे बिही को खाली पेट में खाने से पेट साफ होता है जिन लोगों का पेट साफ़ नहीं होता उन्हें इसे आजमाना चाहिए और इसके अलावा बबासीर बीमारी में इसके फल को खाली पेट कच्चा या पका खाने से लाभ मिलता है इसे दिन में खाली पेट कभी भी खा सकते हैं : सुन्दरलाल मरकाम@7354620356.

Posted on: Nov 15, 2017. Tags: DHANSAY MARAVI SONG VICTIMS REGISTER

पानी की समस्या लेकिन अधिकारी कहते हैं नक्सली हमला हुआ इसलिए यहाँ कोई काम नहीं होगा...

ग्राम-श्यामगिरी, जिला-दन्तेवाड़ा, (छत्तीसगढ़) से लकमाराम कुर्राम, मोदाराम कुर्राम, हरीश कुमार नेताम मंगलराम कुर्राम बता रहे हैं हमारे गाँव में पानी की समस्या है गर्मी के समय में ये ढोल (जिसे बजाते है) में पीने के पानी को रखते हैं, इस संबंध इन्होने ग्राम सभा, जनपद में अपनी बात को रखा, जब यहां काम नहीं हुआ तब इन्होने जिले में आवेदन किया लेकिन कलेक्टर द्वारा जवाब मिला कि नक्सली हमला हुआ है इसलिए यहां कोई भी काम नहीं किया जायेगा तब से आज तक इस पर कोई काम नही हुआ है इसलिए साथी सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं कि दिए गए नंबरों में बात कर समस्या का निराकरण करने में मदद करें: सरपंच@9684628590,उपसरपंच@7587459295, PHE@9425592550.

Posted on: Nov 06, 2017. Tags: DHANSAY MARAVI DANTEWADA SONG VICTIMS REGISTER

री री लोयो रेला रेला रे रे रेला रे रे लोयो...गोंडी रेला गीत

ग्राम-किरंदुल, जिला-दंतेवाडा (छत्तीसगढ़) से बबीता कवाची, सोना मरकाम, अनुसुईया वट्टी, राधिका मरकाम एक गोंडी रेला गीत सुना रहे है:
री री लोयो रेला रेला रे रे रेला रे रे लोयो-
जौहर-जौहर बुढा देवतन जौहरी जौहर-जौहर-
तोहरा लागे बन जौहरी जौहर-जौहर-
रे रे लोयो रेला रेला रे रे रेला री री लोयो-
जौहर-जौहर लिंगो बाबा जौहरी जौहर-जौहर-
तोहरा लागे बन जौहरी जौहर-जौहर-
रे रे लोयो रेला रेला रे रे रेला री री लोयो...

Posted on: Nov 06, 2017. Tags: DHANSAY MARAVI DANTEWADA SONG VICTIMS REGISTER

री रीलो रीलो सगा मोर री रीलो रीलो सगा मोर...गोंडवाना गीत

थाना-रमकोला, जिला-सूरजपुर छत्तीसगढ़ से धनसाय मरावी एक गोंडवाना गीत सुना रहे है:
री रीलो रीलो सगा मोर री रीलो रीलो सगा मोर-
हाथ ला उठा के जय सेवा बोलो-
मुट्ठी ला बाँध के जय सेवा बोलो-
जय सेवा बोलो रे जय सेवा बोलो-
अपन गोंडवाना के राजा बना लो-
राज सिंहासन ला फिर से सजा लो-
रजा बना लो रे राजा बना लो-
हाथ ला उठा के जय सेवा बोलो...

Posted on: Mar 18, 2017. Tags: DHANSAY MARAVI SONG VICTIMS REGISTER

« View Newer Reports

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download