छोटेकन रहो तोरे गोदी खेलों नारे दादा...बेटा बेटी गीत-

ग्राम-बरपटीया, ब्लाक-प्रतापपुर, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से धनसाय मरावी एक गीत के माध्यम से बेटा और बेटी के बीच अंतर को बता रहे हैं :
छोटेकन रहो तोरे गोदी खेलों नारे दादा-
बड़े होके बैरी भयों तोर-
हो नारे भईया बड़े होके बैरी भयों तोर-
तोरे अंगनवा में खेलों अउ कूदों नारे दादा-
पढ़े लिखें भयों हुसियार, हा नारे दादा-
मोला तै भेजे परदेश...

Posted on: Jun 11, 2018. Tags: DHANSAY MARAVI SONG VICTIMS REGISTER

केकर गाहूँ माता केकरे बजाहू दाई...सरगुजिया देवी गीत

ग्राम-बरपटिया, ब्लाक-प्रतापपुर, जिला-सूरजपुर, (छत्तीसगढ़) से धनसाय मरावी एक देवी गीत सुना रहे हैं:
केकर गाहूँ माता केकरे बजाहू दाई-
केकर लेहूँ परनाम हो माई-
देवी कर गाहूँ माता देवता कर बजाहूँ दाई-
ऐ दाई बूढी माई कर लेहूँ परनाम हो माई-
सेवा ला ले लेना महतारी ऐ दाई-
गव्हां देव कर लेहूँ परनाम हो दाई...

Posted on: Jun 02, 2018. Tags: DHANSAY MARAVI SONG VICTIMS REGISTER

हमारे पारा में पानी की बहुत समस्या है, पर कोई अधिकारी नही सुन रहा, कृपया मदद करे...

ग्राम-क़ुदरगढ़, तहसील-ओड़गी, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से इतवारो बाई और दाम बाई बता रहे है कि खाल पारा में पानी की समस्या हो रही है, यहाँ रहने वाले 5 परिवारों को ख़ासकर परेशानी हो रही है| इस सम्बन्ध में सरपंच, सचिव को अवगत कराये है, लेकिन ध्यान नही दे रहे है| इसीलिए सीजीनेट के साथियों से मदद कि अपील कर रहे है, कृपया अधिकारियो से अधिक बात कर पानी की समस्या का समाधान करने में मदद करे. इन नम्बरों पर बात करे: P.H.E.विभाग@9589733942, कलेक्टर@9826443377.
सम्पर्क-अमोद कुमार अगरिया@7697893643.

Posted on: May 30, 2018. Tags: DHANSAY MARAVI SONG VICTIMS REGISTER

चलो चड़े ला खटिया, धक्की मार रे, धक्की मार रे यार...सरगुजिया ददरिया गीत

ग्राम-धरसेड़ी, विकासखण्ड-ओड़गी, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से कलावती एवं साथी बलसत एक सरगुजिया ददरिया गीत सुना रहे है:
चलो चड़े ला खटिया, धक्की मार रे, धक्की मार रे यार-
रख दो बिछा के खटिया, धक्की मार या रोई लया रे हाथ मिला रे दोस्त-
चलते कर खाये गुलरी, चल आगे, चल आगे रे यार-
बाबु खेलाऊ झूमरी, मांदर लेके रे पहले चले रे दोस्त...

Posted on: May 07, 2018. Tags: DHANSAY MARAVI SONG VICTIMS REGISTER

4 साल से हमारे गाँव का स्कूल भवन अधूरा पड़ा है, अधिकारी लोग बस देख कर चले जाते है...

सेमरखाड़, ग्राम-भवरखों, तहसील-ओड़गी, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से मनमोहन कुर्रे बता रहे है, स्कूल भवन का निर्माण कार्य 4 पहले चालू किया था अधूरा पड़ा है, दरवाजे खिड़कियाँ, प्लास्टर अभी तक नही लगे है. यहाँ पर लगभग 24-25 बच्चें पढाई करते है, इस समस्या की शिकायत कई बार की गई है|C.E.O, B.E.O भी स्थति से अवगत है आकर देख लिये है, बावजूद इसके अभी तक कोई कार्य प्रगति पर नही है|इस ओर कोई ध्यान नही दे रहे है कृपया अधिकारियों के इन नम्बरों पर फोन कर मदद करे:C.E.O@9926192534, कलेक्टर@9926443377. अधिक जानकारी के लिए ग्रामीण@9977005408.

Posted on: May 04, 2018. Tags: DHANSAY MARAVI SONG VICTIMS REGISTER

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download