IMPACT: समसान भूमि के सीमांकन संबंध में समस्या था कुछ दिनों के बाद निराकरण हो गया...

ग्राम पंचायत मुरकोल ब्लाक वाड्रफनगर, जिला बलरामपुर छत्तीसगढ़ से रामधनी पोर्ते बता रहे हैं समसान भूमि के सीमांकन संबंध में समस्या था। फिर उन्होंने अपनी संदेश सीजीनेट में रिकॉर्ड किए। सीजीनेट साथियों के मदद से उनका समस्या का समाधान हो गया। इसलिए सीजीनेट के साथियों को और अधिकारियों को धन्यवाद दे रहे हैं। अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर@9669208515. GT

Posted on: Sep 21, 2022. Tags: BALRAMPUR CG IMPACT WADARFNAGAR

जीवन कर डोंगा हिले ला डुले ला नदी किनारे...गीत-

जिला-बलरामपुर (छत्तीसगढ़) से संध्या खलखो एक गीत सुना रही हैं :
जीवन कर डोंगा हिले ला डुले ला नदी किनारे-
कैसे चले डोंगा मोर स्वर्ग राज्य-
केतयक ये दूर दिसला-
मोय जीवन डोंगा मोर इशु हेके मसीह के-
जीवन कर डोंगा हिले ला डुले ला नदी किनारे...

Posted on: Sep 19, 2022. Tags: BALRAMPUR CG SONG

जल के लिए जैसी है तेरी हाथ है तेरे लिए प्यासा हो प्रभु तेरे लिए करता हूं ...

प्रिया जिला बलरामपुर छत्तीसगढ़ से प्रार्थना गीत सुना रहे हैं:-
जल के लिए जैसी है तेरी हाथ है तेरे लिए
प्यासा हो प्रभु तेरे लिए करता हूं
तेरा आराधना तू ही मेरा बंधु मेरे था
सोने चांदी से भी ज्यादा तुमको सिर्फ करता हूं
तू ही सच्चा आनंद देता है...

Posted on: Aug 24, 2022. Tags: Balrampur Prarthnasong

फॉरेस्ट विभाग में नर्सरी पेड़ लगाने का काम किया है उसका पैसा अभी तक नहीं मिला है,मदद करे

अमित कुमार ग्राम कृष्णनगर धामीन पोस्ट कृष्णनगर धामीन विकासखंड रामचंद्रपुर जिला बलरामपुर छत्तीसगढ़,फॉरेस्ट विभाग में नर्सरी पेड़ लगाने का काम किया है उसका पैसा अभी तक नहीं मिला है,मुंशी से बात करने पर बोलते हैं कि पैसा आजकल मिल जाएगा इस तरह का आश्वासन देते है,जबकि और लोगों से बात करने से पता चला इसके पहले भी लोगों द्वारा काम कराया गया उनको भी पैसा नहीं मिला है,रेंजर दरोगा से बात करने का प्रयास करते हैं पर,उनसे लोग बात नहीं करवात है,सिपाही का संपर्क नंबर @8305 938814 मुंशी श्यामलाल का संपर्क नंबर @9111 203739 मुंशी जयराम संपर्क नंबर @9343 962615

Posted on: Aug 23, 2022. Tags: Balrampur Majduripement

साँझा के बेरा तोरोई फुले वो...छत्तीसगढ़ी लोक गीत-

ग्राम पंचायत-धमनी, ब्लाक-रामचन्द्रपुर, जिला-बलरामपुर (छत्तीसगढ़) से देवरसन सरुता एक छत्तीसगढ़ी लोक गीत सुना रहे हैं:
साँझा के बेरा तोरोई फुले वो-
तोर चिमटी भर कनिहा-
सुघर-सुघर कथा सुघर-सुघर कहानी-
साँझा के बेरा तोरोई फुले वो...

Posted on: Jul 26, 2022. Tags: BALRAMPUR CG CG CHANDRPUR SONG

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download