Birsa Ulgulan anniversary celebrated near Ranchi

Aloka from Ranchi is reporting about celebration of anniversary of the historic Birsa Ulgulan on 9th January . On this day in 1900 Birsa Munda was arrested by British and was put behind bars in Ranchi. The same day the British had fired on thousands of Munda adivasis in Dombariburu who gave the slogan of ABUA HATU RE ABUA RAJ ( Our rule in our villages). In Torpa village a day long meeting was organised to commemorate where they discusesed about Adivasi history and sand songs

Posted on: Jan 09, 2011. Tags: Aloka

खबर आई है कि कुएं बन्द किए जा रहे हैं...

खबर आई है कि कुएं बन्द किए जा रहे हैं
यहां से गुज़रने वाला कोई भी राहगीर किसी से भी पानी मांग लिया करता था
वैज्ञानिक के दल ने बताया
कि इसमें आयरन की कमी है
मिनरल का अभाव है
बुखार होने का खतरा है
अब इस कुएं के पानी से सूर्य को अर्घ्य नहीं दिया जा सकेगा
उठा देनी पडेगी रसम गुड और पानी की
सील कर दिए कुंए
रोक दी गई सिंचाई
सूखी धरती पर चिलचिलाती धूप में बैठी आंख मिचमिचाते बूढी मां ने बताया
चेहरे से उतर गया पानी
नालियों में बह गया पानी
आंखों का खून सूख गया पानी
प्लास्टिक में बिक गया पानी

फरीद खान

Posted on: Dec 10, 2010. Tags: Aloka

मगर उनमें तुम तो कहीं भी नहीं दिखते, चेयरमैन माओ...

चेयरमैन माओ
प्रिय माओ, जोहार!
एक समय था,
जब सड़कों की दीवारों पर पैबंद रहता था
चीन का चैयरमैन हमारा चेयरमैन
हसंते थे कुछ लोग
कुछ देते थे गाली भी

मैं नहीं जानता, माओ !
वो ठीक थे या ये
मगर आज कुछ ठीक नहीं है तेरे बगैर

चीन में सब बदल गया,
मगर नहीं बदला, तो मजदूरों की बदलती हुई किस्मत

आज झारखंड में तुम्हारे और गांधी के गाने वाले
हर दिन सड़कों पर मिल जायेंगे
मगर उनमें तुम तो कहीं भी नहीं दिखते

झाड़खण्ड से बिरसा को भी देश निकाला दे दिया है
मगर बिरसा के गीत हर बार बज जाते हैं
बिरसा और तुम्हारे लोग
बहला दिये गये हैं
वो जानते हैं चेग्वेरा व तुम्हारे टीशर्ट पहनने वाले
फ्रेंच कट दाढ़ी वाले
सिगरेट हाथों में लिये
रोज तुम्हें बेच आते हैं वल्र्ड बैंक के हाथों

फिर भी खोज रहे हैं तुम्हें
वे लोग
तेरी रचनाओं से दूर
उनकी सपनों की दुनिया में
एक चेहरा है
जो तुम्हारी तरह ही लगता है

और
अंधेरे में झलक उठता है हर चेहरा
जिस पर लिखा होता है
हां! चुप रहो,
कुछ नहीं होगा तुमसे
झोला उठा लो तो अपना
अपना और सिर्फ अपना
चीन का चेयरमैन हमारा चेयरमैन

अलोका कुजूर

Posted on: Dec 01, 2010. Tags: Aloka

मूढ़ी का पाइला

लगती है अच्छी
मूढ़ी वाली
चार पाइला मूढ़ी के बाद
भरी पोलोथिन मूढ़ी में
उपर से डाल देती है
एक मूट्ठी मूढ़ी

हालाकि यह चगनी मंगनी है
कि चार पाइला
मूढ़ी में थोड़ा हिल जाने पर
कुछ मूढियां गिर जाती है

ऐसा नही है
पाइला का माप कम हो जाता
फिर भी वो डाल देती है
उस पोलोथिन में मुट्ठी भर मूढ़ी

जैसे विवाह के बाद
बेटी की विदाई के वक्त
मां मुट्ठी भर चावल, हल्दी और दूब
खोइछा देती है बांध

यह थोडा सा नहीं होता हैं
इसमे
प्यार आत्मीयता और गर्माहट होती है
शुभकामनाओं का
अनन्त संसार होता है

मुट्ठी भर प्यार
मुट्ठी भर गर्माहट
बस अब
मुट्ठी भर बचे हैं
अच्छे लोग।

अलोका कुजूर

Posted on: Dec 01, 2010. Tags: Aloka

Naxal breakaway group threatens panchayat candidates in Jharkhand

Aloka is reporting from Torpa village in Khunti district of Jharkhand where a breakaway Naxal group PLFI ( Peoples Liberation Front of India) is threatening candidates of Adivasi and Moolvasi Astitva raksha manch candidates to not stand in the upcoming Panchayat elections. But in a meeting today the village women has decided to not pay heed to the threats and fight the elections. PLFI is a rival faction of the CPI Maoist

Posted on: Nov 23, 2010. Tags: Aloka

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download