आजा आ राजा मामा लाया बाजा, कर मामा ढम-ढम नाच राजा, छम-छम...बाल कविता

ग्राम पंचायत-सौतार, विकासखंड-प्रतापपुर, जिला-सूरजपुर, (छत्तीसगढ़) से गणेश सिंह आयाम रिया, सुषमा से एक कविता सुन रहे हैं:
आजा आ राजा मामा लाया बाजा
कर मामा ढम-ढम नाच राजा,छम-छम-
मछली जल की रानी है,जीवन उसका पानी है-
हाथ लगावो डर जाती है, बाहर निकालो मर जाती है...

Posted on: Mar 29, 2018. Tags: GANESH AAYAM SONG VICTIMS REGISTER

फूलों से नित हंसना सीखो, भंवरों से नित गाना...बाल कविता

ग्राम पंचायत-सेमराकला, विकासखण्ड-प्रतापपुर, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से निशा और सुषमा एक कविता सुना रही हैं:
फूलों से नित हंसना सीखो, भंवरों से नित गाना-
तरु की झुकी डालियों से सीखो, मिलना और मिलाना – शीश हवा के झोकों से लो, कोमल भाव बहाना-
दूध तथा पानी से सीखो, मिलना और मिलाना-
सूरज की किरणों से सीखो, जगना और जगाना-
लता और पेड़ों से सीखो, दुःख में धीरज धरना-
दीपक से सीखो, जितना हो सके अन्धेरा-
प्रथ्वी से सीखो प्राणी की, सच्ची सेवा करना-
जल धारा से सीखो, आगे जीवन पथ में बढना...

Posted on: Mar 25, 2018. Tags: PUSHPA AAYAM SONG VICTIMS REGISTER

ऊपर पंखा चलती है, नीचे बेबी सोती है, सोते सोते भूख लगी, खा लो बेटा मूंगफली...बाल कविता

ग्राम पंचायत-नवाडीह, पोस्ट-मसगा, ब्लॉक-प्रतापपुर,जिला सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से गणेश सिंह आयाम स्कूली बच्चों से बाल कविता सुन रहे रही:-
ऊपर पंखा चलती है,निचे बेबी सोती है-
सोते सोते भूख लगी,खा लो बेटा मूंगफली
मूंगफली में दाना नही-
मामा गये दिल्ली, दिल्ली से बिल्ली-
बिल्ली ने मारी लात, चल पड़ी बारात-
बारात में जो बच्चे थे, मम्मी पापा अच्छे थे...

Posted on: Mar 23, 2018. Tags: GANESH AAYAM SONG VICTIMS REGISTER

हाथी आया झूम के, धरती माँ को चूम के...बाल कविता

ग्राम पंचायत -सोनपुर, विकासखण्ड-प्रतापपुर, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से गणेश आयाम सीजीनेट जनपत्रकारिता यात्रा के दौरान गाँव के छात्र राजकुमार से मिले हैं जो उन्हें एक बाल कविता सुना रहे है:
हाथी आया झूम के,धरती माँ को चूम के-
टांगे उसकी मोटी है, आँखे उसकी छोटी है-
गन्ने पत्ती खाती है लम्बी सूंड हिलती है-
सूप जैसे इसके कान देखो-देखो इनकी शान...

Posted on: Mar 23, 2018. Tags: GANESH AAYAM SONG VICTIMS REGISTER

लहरों से डरकर, नौका पार नही होती, कोशिश करने वालो की हार, नही होती...कविता

ग्राम-पंचायत, गटगँवा जिला सूरजपुर छत्तीसगढ़ से रवीना एक प्रेरक कविता सुना रहे है:-
लहरों से डरकर, नौका पार नही होती-
कोशिश करने वालो की हार नही होती-
नन्ही चीटी जब दाना, लेकर चढती है-
चढती दीवारों पर सौ बार फिसलती है-
मन का विश्वास रघों में, साहस भरता है-
लहरों से डरकर, नौका पार नही होती-
कोशिश करने वालो की हार नही होती...

Posted on: Mar 21, 2018. Tags: PUSHPA AAYAM SONG VICTIMS REGISTER

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download