2 महीने से मेरी विधवा पेंशन नहीं मिल रही है, सरपंच को बोलने पर ध्यान नहीं देते है...
मुंडीगुडापारा, ग्राम+पंचायत-भेजा, ब्लॉक-लोहंडीगुडा, जिला बस्तर, छत्तीसगढ़ से द्रोपती बघेल जी बता रही है कि पिछले दो महिना से विधवा पेंशन नहीं मिल रहा है पेंशन 350 रूपये मिल रहा था वो भी बंद हो गया है सरपंच सचिव को बोलने पर कहते फार्म ख़त्म हो गए है, फार्म आने से बना देंगे बोलते है दो से तीन बार पूछी हूँ फिर भी कोई सुनवाई हो रही है,इसलिए सीजीनेट सुनने वाले सभी सांथियों से मदद कि अपील कर रहें है,दिये गए अधिकारीयों के नंबर में बात करके विधवा पेंशन दिलाने में मदद करें: सचिव@7648021198, CEO@8889251366, कलेक्टर@8458956694, संपर्क नम्बर@9407608929.
Posted on: Aug 24, 2020. Tags: PENSION SONG VICTIMS REGISTER
मेरा उम्र 65 वर्ष है लेकिन वृद्धावस्था पेंशन नहीं मिल रहा है, सरपंच को बोलने पर ध्यान नहीं देते...
छिंदभाटा पारा, ग्राम+पंचायत-भेजा ब्लाक-लोहंडीगुडा, जिला-बस्तर छत्तीसगढ़ से संतकुमार धुर्वे के साथ गाँव के साथी देऊ ठाकुर है जो बता रहे है कि उनकी उम्र 65 वर्ष हो गई है लेकिन उनको अभी तक वृद्धावस्था पेंशन नहीं मिल रहा है | उसके लिए उन्होंने सरपंच सचिव के पास शिकायत किये थे तो मिलेगा-मिलेगा बोलकर गुमराह कर रहे है | इसलिए साथी सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि सम्बंधित अधिकारियो से बात करके वृद्धावस्था पेंशन दिलवाने में मदद करें : सचिव@7648021198, CEO@8889251366, कलेक्टर@8458956694, संपर्क नम्बर@9479224461. (173586)
Posted on: Aug 22, 2020. Tags: OLD AGE PENSION SONG VICTIMS REGISTER
मेरा वृद्धावस्था पेंशन नही मिल रहा है, सरपंच सचिव को बोलने पर ध्यान नहीं देते है...
ग्राम पंचायत-भेजा, ब्लाक-लोहंडीगुडा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से संत कुमार और साथ में ग्रामीण बुजूर्ग व्यक्ति सुखदेव नाग जो बता रहें है कि उनको वृद्धावस्था पेंशन नहीं मिल रही है उनकी उम्र 60 वर्ष से अधिक हो गया है सरपंच सचिव को बोलने पर ध्यान नहीं देते है| जबकि सरकारी योजना कहता है कि 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोग इस योजना का लाभ ले सकते हैं किन्तु ग्राम पंचायत-भेजा के ग्रामवासियों को नही मिल रहा है इसलिए सीजीनेट सुनने वालें साथियों से अनुरोध कर रहें है कि दिए गये मोबाइल नंबर पर फ़ोन करके वृद्धावस्था पेंशन दिलाने में मदद करें : CEO@8889251366, कलेक्टर@8458956694, सरपंच@9479224461. संपर्क नम्बर@9407974987 RK (173574)
Posted on: Aug 21, 2020. Tags: PENSION SONG VICTIMS REGISTER
पति की मृत्यु हुई पांच साल हो गया है, लेकिन नही मिला विधवा पेंशन, कृपया मदद करें...
ग्राम पंचायत-चंद्रगिरी (गायतापारा) ब्लाक-दरभा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से कीर्ति साहू और उनके साथ है ग्रामीण महिला जिन्हें विधवा पेंशन नही मिलने की समस्या मिटकी बाई जिसकी पति की मृत्यु पांच साल पहले हुई है, जिसका अभी तक विधवा पेंशन वेदन फार्म नही भराया गया है, उनके द्वारा बताया जा रहा है विधवा पेंशन के लिए आवेदन फार्म भरते है किन्तु उनका मानना है. मुझे विधवा पेंशन मिले | इस लिए सीजीनेट सुनने वाले साथियों से अनुरोध कर रहें है दिए गये फ़ोन नंबर बात करके विधवा पेंशन दिलाने में मदद करें. सरपंच@6261170255. @8770682214. सचिव@9407747016. CEO@9425592215. @7835814506.
Posted on: Aug 18, 2020. Tags: PENSION SONG VICTIMS REGISTER
मेरा राशन कार्ड और विकलांग पेंशन नहीं मिल रहा है, शिकायत करने पर अधिकारी ध्यान नहीं देते
ग्राम पंचायत-पकरिहा, पोस्ट-बदरा, जिला-अनूपपुर (मध्यप्रदेश) से अजय कुमार साहू बता हैं कि वे दिव्यांग है आँख से देख नहीं सकते हैं, सीजीनेट में शिकायत करने के पश्चात ग्राम पंचायत के वाले राशन कार्ड तथा विकलांग पेंशन के लिए कागज ले गये थे| परन्तु अभी तक कोई सुनवाई किये जिसे पुनः सीजीनेट के माध्यम से सीजीनेट सुनने साथियों से अनुरोध कर रहे है कि दिए गये फ़ोन नंबर पर बात करके राशन कार्ड तथा विकलांग पेंशन दिलाने में मदद करें : संपर्क नंबर@6267941481, सरपंच@8964940440, सचिव@8839335589, SDM@7067665426.