पेंशन नहीं मिलने के कारण बहुत समस्या का सामना करना पड़ता है, कृपया मदद करें-
ग्राम-ककनार, ब्लाक-दरभा, जिला-बस्तर (छतीसगढ़) मिशेल जी बता रही हैं कि, इनके गावं में एक वृद्ध व्यक्ति बोटीराम कश्यप जी की 60 वर्ष हो चुकी है, एवं उनकी जीवन यापन के लिए पेंशन नहीं मिल रहा है| जो की कई बार उन्होंने आवेदन कियें हैं करने के बाद भी शुरू नहीं हो पा रही है| वृद्ध व्यक्ति काफी परेशान है| कृपया आप अधिकारीयों सेबात कर इनकी मदद करने की प्रयास करें| जल्द ले जल्द पेंसन की गुहार लगाई है|
सरपंच@7723961119,सचिव@9406109629, CEO@9406166884, संपर्क नंबर@7487095117.