देश विदेश आदिवासियों को रायपुर में बुलाया हैं...कविता
जिला-राजनांदगांव (छत्तीसगढ़) से विरेन्द्र गंधर्व एक कविता सुना रहे हैं:
देश विदेश आदिवासियों को रायपुर में बुलाया हैं-
यथा नाम तथा गुण तेरे छतीसगढ़ का नाम बढाया हैं-
भूपेश का अर्थ राजा होता हैं, राजा जैसा ठाठ बाट हैं-
तेरे ही कारण छत्तीसगढ़ का ऊचा हुआ ललाठ हैं-
गांव-गांव का उन्ती का जमा पुने पहनाया हैं...GT