हमारे राशन कार्ड लिस्ट में से नाम हटा दिया गया हैं, 2014 से राशन नहीं मिल रहा हैं कृपया मदद करे...
ग्राम-बड़े बोदेनार,ब्लाक-बास्तानार,जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से सोमारूराम पोयाम बता रहे हैं कि उनका राशन कार्ड की लिस्ट में से उनका नाम काट दिया गया हैं। उनको 2014 से ही राशन नहीं मिल रहा हैं, घर परिवार से खाने पीने में बहुत दिककत होती हैं| 2016 में नाम लिस्ट में जुड़वाने के लिए जनपद पंचायत में गए थे, और उसके लिए पैसा भी दिए थे। पर आज तक उनका राशन कार्ड नहीं बना| अधिक जानकारी के लिए इस नंबर पर बात कर सकते हैं|संपर्क नंबर@7587038528. सरपंच@9407645401. सीईओ@9406016762. कलेक्टर@8488956694. संपर्क@7587038528