मेरा राशनकार्ड नही बना है बोलने पर भी ध्यान नही दे रहे हैं, कृपया मदद की अपील-
ग्राम-संरगीगुड़ा, ब्लॉक-बस्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से दोरका विकों बता रहे हैं, उनका रार्शन कार्ड नही बना हैं, श्रीमती मासे पति श्री मगडू ग्राम संरगीगुडा जिसका राशन कार्ड नही है। गरीबी रेखा में नाम होने के बाद उन्हें लाभ नही मिल रहा है, इसके लिए उन्होनें पंचायत में भी आवेदन दे चुके है लेकिन अभी तक नही बन पाया है। वह अभी मजदूरी करके जीवन चला रहे हैं। इसलिए वे सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं की दियें गयें नंबर पर बात कर समस्या का निराकरण कराने में मदद करें: संपर्क नंबर@7587273028, CEO@9406016762, कलेक्टर@8458956694.