हम तीन लोगों का राशनकार्ड नही बनायें हैं, जिसका शिकायत का कोई सुनाई नही, कृपया मदद करें...
ग्राम-तेंदापारा, पंचायत-केलाऊर, ब्लाक-दरभा, जिला-बस्तर छत्तीसगढ़ से राजू राणा के साथ गाँव के साथी उलुराम, बसाराम, मूंगा कश्यप, बता रहे है कि उनके राशनकार्ड अभी तक नही बने हैं, ग्राम पंचायत सचिव सरपंच को बोला गया किन्तु एक साल हो गया नही बनायें राशनकार्ड बतायें जा रहें हैं गाँव के और लोगों का राशनकार्ड बनाये गये परन्तु इन तीन लोगो का राशन नही बनायें इसलिए साथी सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि सम्बंधित नम्बरों में बात करके पानी की व्यवस्था करने में मदद करें : सरपंच@9381847130, सचिव@7999244194, दरभा CEO@7835814506, संपर्क नम्बर@8103011078. (175704) RK