मैं राशन कार्ड बनवाने के लिए चार साल से आवेदन कर रही हूँ, कोई कार्यवाही नहीं हो रही है...
ग्राम पीरमेटा, पंचायत-तुरांगुर, ब्लाक-बस्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से से ग्रामीण महिला सीता मंडावी बता रहीं हैं, राशनकार्ड से जुडी समस्या मेरा राशनकार्ड अभी नही बनाएं हैं जो राशन दाल किराना दूकान से खरीद कर खाने के लिए उपयोग कर रहें हैं महंगाई के वजह से बहुत ही दिक्कतें होती हैं, राशनकार्ड बनवाने के लिए ग्राम पंचायत सचिव सरपंच को आवेदन दिए लेकिन उनके द्वारा कोई कार्यवाही नही किया गया इसलिए सीजीनेट सुननें वाले साथियों से निवेदन कर रहें हैं दिए गये फ़ोन नम्बरों पर बात करके राशनकार्ड बनवाने में सहयोग करें: CEO@940616702, सरपंच@7879843160, सचिव@7805894061, संपर्क@9407976015. (175209)