राशन वितरण में गड़बड़ी कर रहे हैं कर्मचारी, उपभोक्ताओं को निर्धारित राशन नहीं मिला...
ग्राम पंचायत, पोस्ट, थाना-त्रिकुंडा, जनपत पंचायत-रामचद्रपुर, तहसील-रामानुजगंज, जिला-बलरामपुर (छत्तीसगढ़) से रामसकल पाल / पिता-महेंद्र पाल वे बता रहे हैं विषयांतर अर्जी यह है की ग्राम पंचायत त्रिकुंडा में दयानंद गुप्ता (राशन वितरण कर्ता) के द्वारा लोगो को राशन बांटते समय लोगो के राशन में कटौती किया जा रहा हैं, कोरोना काल में प्रत्येक व्यक्ति को 3 किलो ग्राम बोनस चांवल दिए जाना हैं किन्तु अधिकारी के द्वारा ऐसा नही किया जा हैं इस पंचायत में लगभग 200 राशनकार्ड धारी हैं जिनमे से सभी का राशन में कटौती किया जा रहा हैं, विवरण मिलना चाहिए था 78 किलो ग्राम लेकिन 65 किलो ग्राम और साथ में बता रहे हैं ग्रामीण बता रहें हैं मिलना था 65 किलो ग्राम लेकिन 30 किलो ग्राम और साथ में मिलना था 65 किलो ग्राम लेकिन मिला 35 किलो ग्राम मिलना था 104 किलो ग्राम लेकिन मिला हैं 70 किलो ग्राम| इस प्रकार से गैरकानूनी तरीकें से लोगो से ठगी किये जा रहा| इसलिए सीजीनेट सुननें वाले साथियों से अपील कर रहें हैं दिए गये फ़ोन नंबर बार करके इस प्रकार की गैरकानूनी कार्य को रोकने मदद करें : 9425253536, 7974320354, SDM@9165757092 संपर्क@6267656482 (174935) RK