राशनकार्ड बनवाने के लिए आवेदन दिये कोई निराकरण नही, कृपया मदद करें...
ग्राम पंचायत-धर्माबेड़ा, ब्लाक-लोहंडीगुडा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से संतकुमार धुर्वे उनके साथ ग्रामीण महिला महेश्वरी कश्यप बता रहीं हैं राशनकार्ड से जुडी समस्या जो की पुराना राशनकार्ड को नवीनीकरण करवायें और नया बनेगा करके उसके साथ आधार कार्ड, खाता नंबर, पासपोर्ट फोटो, बी-वन मांग कर ले गये किन्तु अभी तक नया राशनकार्ड नही बनायें हैं, जो अभी तक के एक महिना हो गया हैं, जिसका शिकायत ग्राम पंचायत सचिव सरपंच को किया गया परन्तु उनके द्वारा कोई कार्यवाही नही किये हैं इसलिए सीजीनेट सुननें वालें सथियों से अनुरोध कर रहें हिं दिए गये फ़ोन नंबर पर बात करके राशनकार्ड बनवाने में मदद करें: सरपंच@9406137119, सचिव@9340244105, कलेक्टर@8458946694, CEO@8889251366. (174651) RK