2 साल से राशन कार्ड के लिये आवेदन कर रहे हैं लेकिन काम नहीं हो रहा है...
ग्राम पंचायत-ब्रिंगाली, ब्लाक-बस्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से बामन बता रहे हैं कि उनका राशन कार्ड नहीं बना है, इसके लिये उन्होंने कई बार आवेदन किया है, 2 साल से आवेदन कर रहे हैं लेकिन आज तक राशन कार्ड नहीं बना है, कार्ड नहीं होने से राशन नहीं मिलता है, जीवन यापन करने में दिक्कत होती है, परिवार में 7 सदस्य हैं, वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं कि दिये नंबरों पर बात कर राशन कार्ड बनवाने में मदद करें : संपर्क नंबर@7587875018. ब्लाक CEO@9406016762, सचिव@799375577. (174587) (AR)